प्रशिक्षण के अनुसार हो शिक्षण कार्य : कपूर सिंह परिहार

0
205

अवधनामा संवाददाता

निपुण भारत के प्रशिक्षण बताए शिक्षण के लक्ष्य

बिरधा (ललितपुर)। निपुण भारत मिशन के अंतर्गत ब्लॉक संसाधन केंद्र बिरधा पर चार दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है। निपुण भारत मिशन के अंतर्गत वुनियादी भाषा एवम गणित में कौशल विकास हेतु प्राथमिक विद्यालयों शिक्षकों एवम शिक्षा मित्रों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। शासन के निर्देशानुसार प्राथमिक विद्यालयों की शैक्षिक व्यवस्था सुधारने हेतु विभिन्न विधाओं द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। वच्चो को प्रत्येक कक्षा को न्यूनतम लक्ष्य हासिल करने हेतु स्थानीय परिवेश के अंतर्गत खेल खेल एवम गतिविधि व पोस्टरों के आधार पर शिक्षा देना प्रमुख उद्देश्य है। प्रशिक्षण को संबोधित करते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी कपूर सिंह परिहार ने कहा कि प्रशिक्षण में दिए गए दिशा निर्देशों के अंतर्गत विद्यालयों में ईमानदारी से शिक्षण कार्य करे।किसी भी शिक्षक शिक्षा मित्र को कोई भी दिक्कत आती है तो उसका निष्कर्ष निकाला जाएगा।

एआरपी मनीष निरंजन, संदीप नामदेव, शिवशंकर सिंह चौहान, प्रशांत राजपूत, अमित ववेले आदि विधिवत प्रशिक्षण दे रहे है। प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि सभी प्रशिक्षण के अनुसार विद्यालयों में शैक्षिक व्यवस्था करें। इस अवसर पर प्रमुख रूप से बृजेश कुमार टोटे, भगवत सिंह बैस, देवकीनन्दन राजपूत, नीता भार्गव, राजेश्वरी राजे, सीमा मिश्रा, विशाल यादव, मनोज कुमार, रामपाल यादव, अनीता साहू, अनीता, आकांक्षा, राखी, सीमा बुन्देला, अंजू दुवे, श्रीकांत सेन, शशिप्रभा, प्रीति, सुमनलता, रोहित यादव, जगभानं सिंह, ऊदल सिंह, छोटेलाल, विनय उपाध्याय, भुपेन्द्र सिंह बुन्देला, बलराम भास्कर, शंकर, शुभांशु अवस्थी आदि उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here