मुज्जफरनगर के छात्र ने रचा इतिहास, सैट में हासिल किया 1600 का परफेक्ट स्कोर

0
6319

 

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से 16 वर्षीय बायजूस के छात्र यशत्यागी ने 1600 के परफेक्ट स्कोर के साथ सैट परीक्षा में सफलता हासिलकर नया इतिहास रच दिया है। सैट परीक्षा यूएस के कॉलेज में प्रवेश के लिए ली जाती है, जिसे बेहद चुनौतीपूर्ण और मुश्किल प्रतियोगिता के रूप में जाना जाता है। 175 देशों एवं क्षेत्रों से लगभग 20 लाख छात्र हर साल सैट परीक्षा देते हैं, जिसमें से कुछ ही छात्र तकरीबन परफेक्ट स्कोर हासिल करपाते हैं। परीक्षा में सफलता हासिल करने के बाद यश अब यूएस की कई प्रतिष्ठित युनिवर्सिटियों में से अपनी पसंद के कॉलेज में दाखिला ले सकते हैं।

यश ने पढ़ाई में हमेशा से अच्छा प्रदर्शन किया है, उन्होंने 10वीं कक्षा में 97 फीसदी और 11वीं कक्षा की स्कूल परीक्षा में 99 फीसदी अंक हासिल किए हैं। अपनी क्षमता पर इतना भरोसा होने के बावजूद भी यश को उस समय अतिरिक्त अकादमिक सहयोग की जरूरत पड़ी, जब 2020 में कोविड-19 लॉकडाउन के चलते शैक्षणिक संस्थान बंद थे। उसी समय उन्हें बायजूस केबारे में पता चला। अपने परिवार के सहयोग से उन्होंने जेईई की तैयारी के लिए आकाश बायजूस क्लासेज में नाम लिखवा दिया। उनका मानना है कि इस ऐड-टेक प्लेटफॉर्म पर पढ़ाने के आधुनिक तरीकों और कुशल मेंटर्स ने उन्हें न सिर्फ जेईई की तैयारी में मदद की, बल्कि उन्हें इतना आत्मविश्वास भी दिया कि वे अपने शतरंज के शौक और पढ़ाई के बीच अच्छा तालमेल बनापाते हैं। 12वीं कक्षा के छात्र इंटरस्टेट स्तर पर शतरंज में वर्तमान में स्वर्णपदक विजेता हैं। आकाश बायजूस से एक प्रवक्ता ने बताया हमें खुशी है कि छात्र और उनके माता-पिता आकाश बायजूस के पढ़ाने के तरीकों को पंसद कर रहे हैं। हम बच्चों को सशक्त बनाना चाहते हैं और उनकी लर्निंग की यात्रा में सकारात्मक बदलाव लाना चाहते हैं। हम छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ अपने अन्य शौक पूरे करने के लिए भी प्रेरित करते हैं। अकादमिक एवं शतरंज में यश की उपलब्धियां इसकी पुष्टि करती हैं। हमें यश पर गर्व है और खुशी है कि हम उनकी सफलता की यात्रा में शामिल हुए हैं। उन्हें बहुत-बहुत बधाई और उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं!

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here