अवधनामा संवाददाता
सोनभद्र/सिंगरौली नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड(एनसीएल) के ब्लॉक बी क्षेत्र की कल्याणी महिला समिति ने रविवार को अध्यक्षा शहनाज़ गौरी के मार्गदर्शन में ब्लॉक बी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कसर ग्राम के मिलन पूर्व माध्यमिक विद्यालय के जरूरतमन्द परिवारों के कुल पाँच बच्चों का आर्थिक सहयोग कर उनके विद्यालय शुल्क (कुल रुपये 8200 मात्र) का भुगतान किया ।
समिति के सौजन्य से पहली कक्षा की 4 बालिकाओं का प्रवेश करवाकर 6 महीने की फीस जमा की गयी और साथ ही एक बालक की कक्षा छः की 6 महीने की फीस जमा की गई । सभी लाभान्वित परिवारों ने समिति को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया । कार्यक्रम के दौरान समिति ने सभी छात्र एवं छात्राओं को 02 नग कॉपी, पेन, पेंसिल, रबर, शार्पनर, बॉक्स स्कूल बैग इत्यादि प्रदान किये ।
इस दौरान अध्यक्षा शहनाज गोरी ने बच्चों को मन लगाकर पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया । उन्होंने प्रधानाचार्य, शिक्षकगणों तथा बच्चों के अभिभावकों से चर्चा कर शिक्षा से संबन्धित उनकी जरूरतों के बारे में जानकारी ली और समिति की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया । कार्यक्रम के दौरान समिति की अन्य सदस्यायेँ भी शामिल रहीं ।