अवधनामा संवाददाता
आजमगढ़। सुखदेव पहलवान क्षेत्रीय स्पोर्ट्स स्टेडियम, आजमगढ़ में चलने वाले दो दिवसीय (21 एवं 22 नवम्बर) जनपदीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं शैक्षिक समारोह 2022-23, का उद्घाटन जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज द्वारा किया गया तथा मार्च पास्ट की सलामी दी गयी।
जिलाधिकारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेल का भी महत्व है, इसलिए खेल को खेल की भावना से खेला जाय। इस मौके पर स्कूली बच्चों द्वारा क्रीड़ा शपथ भी लिया गया। उन्होने कहा कि खेल-कूद तथा शिक्षणेत्तर कार्यक्रम का पाठ्य सहगामी क्रियाओं के रूप में एक महत्वपूर्ण स्थान है, इससे बालक/ बालिकाओं की शारीरिक अभिवृद्धि एवं विकास के साथ-साथ बौद्धिक, नैतिक, चारित्रिक क्षमता का विकास होता है। स्वयं स्वस्थ होकर अपने परिवार, देश एवं समाज के लिए उपादेय बन जाते हैं, जो शिक्षक उनमें इन गुणों का सृजन करते हैं, वे भी महान हैं। संयोजक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री अतुल कुमार सिंह द्वारा जिलाधिकारी को स्मृति चिन्ह एवं शॉल देकर स्वागत किया गया। इस प्रतियोगिता में मुख्य रूप से लम्बी कूद/ऊॅची कूद, चक्रक्षेपण/गोला क्षेपण, पीटी एवं विशेष प्रदर्शन, कबड्डी, वालीबाल, खो-खो, बैडमिन्टन/टेबल टेनिस, फुटबाल/हैण्डबाल/बास्केटवाल, हॉकी, जिम्नास्टिक/योगा, क्रिकेट, कुश्ती/जूडो, तैराकी एवं सांस्कृतिक कायक्रमों का आयोजन विभिन्न सत्रों में किया जायेगा। इस अवसर पर डायट प्राचार्य श्री अमरनाथ राय, क्रीड़ा प्रभारी/खण्ड शिक्षा अधिकारी तहबरपुर श्री राजेश प्रजापति, जिला व्यायाम प्रशिक्षक राम सिंह, राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित उदयराज यादव सहित जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागी/स्कूली बच्चे, शिक्षक, खण्ड शिक्षा अधिकारीगण, पूर्व सम्मानित शिक्षक एवं कोचगण उपस्थित रहे।