गुजरात के वेरावल में मोदी की रैली:जय सोमनाथ के नारे से की सभा की शुरुआत, इससे पहले मंदिर में पूजा-अर्चना करने गए

0
66

गांधीनगर। गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वेरावल के सद्भावना मैदान पहुंचकर लोगों को संबोधित किया। उन्होंने जय सोमनाथ के नारे से सभा की शुरुआत की। इससे पहले सोमनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने गए। यहां पीएम ने भगवान भोलेनाथ का पंचामृत अभिषेक किया। चांदी के कलश से शिव जी को जल चढ़ाया। सोमनाथ द्वादश ज्योर्तिलिंग में शामिल है। पीएम पांच साल बाद सोमनाथ पहुंचे हैं। इससे पहले वे 2017 में यहां आए थे।
वेरावल की रैली में पीएम ने कहा कि चुनाव लोकतंत्र का उत्सव है। पीएम ने जनता से वोट डालने की अपील करते हुए कहा कि इस बार पोलिंग बूथ में सारे रिकॉर्ड तोड़ देना है। उन्होंने कहा कि सभी चुनावी पोल, आंकड़े और न्यूज चैनल बता रहे हैं कि इस बार फिर बीजेपी जीत रही है।
पीएम ने आगे कहा कि लोग मुझसे पूछते हैं कि तुम इतनी दौड़-भाग क्यों करते हो। मैं उन्हें बताता हूं कि मैं इसलिए इतनी दौड़-भाग करता हूं, क्योंकि ये मेरा कर्तव्य है। आपके लिए मैं अपना कर्तव्य निभाता हूं तो आपको भी वोट देकर अपना कर्तव्य निभाना चाहिए।
पीएम ने कहा कि दो दशक पहले तक गुजरात कितना पिछड़ा था। समुद्र किनारे के इलाकों में सिर्फ खारा पानी था। हमारे लिए पीने का पानी तक नहीं था। लेकिन, आज गुजरात कहां है, इसे पूरी दुनिया देख रही है। आज समुद्र किनारे का यह एरिया पूरी दुनिया में चमक रहा है।
मोदी ने शिव जी का पंचामृत अभिषेक किया। उन्होंने जल, दूध, दही, शहद, शक्कर से बाबा भोलेनाथ का अभिषेक किया। सोमनाथ जयोर्तिलिंग का अभिषेक मोदी ने चांदी के कलश से जल चढ़ाया। यहां शिवलिंग पर डायरेक्ट जल नहीं चढ़ाया जाता है। इसके लिए अलग कुंड बने हैं।
मोदी आज गुजरात में 4 रैलियों को संबोधित करेंगे। सबसे पहले वेरावल और फिर धोराजी में लोगों को संबोधित करेंगे। अमरेली के बाद आखिरी जनसभा बोटाद में करेंगे। इससे पहले शनिवार को वलसाड जिले के वापी में 11 किलोमीटर लंबा रोड शो करने के बाद जनसभा को संबोधित किया। बिना किसी दल का नाम लिए पीएम ने कहा कि गुजरात और गुजरातियों को बदनाम करने के लिए गिरोह सक्रिय रहे हैं, सावधान रहें।
2 दिनों में पीएम की 8 जनसभाएं
पीएम नरेंद्र मोदी शनिवार को देर शाम दमण से वापी तक रोड शो किया। वलसाड में जनसभा को संबोधित किया। इसके बाद सामूहिक विवाह में शामिल हुए। अगले दो दिनों में पीएम मध्य गुजरात, दक्षिण गुजरात और सौराष्ट्र में 8 जनसभाओं को संबोधित करेंगे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी आज राज्य में दो जनसभाएं करेंगे। तापी के निझर गांव और नर्मदा के देदियापाड़ा कस्बे में शाह लोगों को संबोधित करेंगे।
पीएम बोले, गुजरात को बदनाम करने के लिए गिरोह एक्टिव है
पीएम मोदी ने शनिवार को कहा कि देश में गुजरात और गुजरातियों को बदनाम करने के लिए गिरोह एक्टिव हो रहे हैं। हमें इससे सावधान रहने की जरूरत हैं। गुजराती जहां भी गए, वे दूध में शक्कर की तरह घुल गए। जो भी गुजरात में आता है हम उसे गले से लगा लेते हैं, लेकिन हम उन लोगों को कतई स्वीकार नहीं कर सकते, जो गुजरात को रिवर्स गियर में डालने की कोशिश कर रहे हैं। गुजरात को बदनाम करने वाले तत्वों का यहां में कोई स्थान नहीं है।
1 और 5 दिसंबर को होगा मतदान
राज्य में पहले चरण की वोटिंग 1 दिसंबर को होगी, जबकि दूसरे चरण की वोटिंग 5 दिसंबर को होगी। वहीं, दोनों चरणों की मतगणना 8 दिसंबर को होगी। पहले चरण की वोटिंग प्रक्रिया के लिए गजट नोटिफिकेशन 5 नवंबर को और दूसरे चरण की वोटिंग प्रक्रिया के लिए 10 नवंबर को जारी हुआ था। स्क्रूटनी पहले चरण के लिए 15 नवंबर को होगी, जबकि दूसरे चरण के लिए 18 नवंबर की तारीख तय है। नाम वापसी की अंतिम तारीख पहले चरण के लिए 17 नवंबर और दूसरे चरण के लिए 21 नवंबर निर्धारित की गई है।
गुजरात में 24 सालों से है बीजेपी की सत्ता
पिछले 24 साल से गुजरात की सत्ता में भारतीय जनता पार्टी ही काबिज है। यहां हर चुनाव बीजेपी की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ही रही है। लेकिन, इस बार आम आदमी पार्टी की भी एंट्री हो गई है। इससे समीकरण बदलने के आसार भी हैं। पंजाब चुनाव जीतने के बाद आम आदमी पार्टी ने गुजरात में भी पूरी ताकत लगा दी है। ऐसे में मुकाबला त्रिकोणीय हो सकता है।
2017 में हुए थे विधानसभा चुनाव
गुजरात विधानसभा का कार्यकाल 18 फरवरी, 2023 को समाप्त हो रहा है। गुजरात में पिछली बार दो चरणों में चुनाव हुए थे। 25 अक्टूबर 2017 को चुनाव तारीखों का एलान हुआ। पहले चरण के लिए 14 नवंबर को अधिसूचना जारी हुई थी और दूसरे चरण के लिए 20 नवंबर को। पहले चरण का चुनाव नौ दिसंबर 2017 और दूसरे चरण का चुनाव 14 दिसंबर को नतीजे आए थे। पहले चरण में 89 और दूसरे चरण में 93 सीटों पर वोटिंग हुई थी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here