अवधनामा संवाददाता
मिल्कीपुर-अयोध्या। उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर आज परिषदीय विद्यालय के छात्र छात्राओं की निपुण भारत मूल्यांकन की परीक्षा तहसील क्षेत्र के तीनों विकासखंड अंतर्गत आने वाले 472 परिषदीय विद्यालयों के 58005 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी। चल रही परीक्षा की निगरानी शिक्षा विभाग व विकास विभाग की 2 दर्जन से अधिक अधिकारी कर्मचारी लगाए गए थे। कड़ी निगरानी के बीच परिषदीय विद्यालय के छात्र छात्राओं ने नैट परीक्षा दी।
मिल्कीपुर, अमानीगंज एवं हैरिंग्टनगंज शिक्षा क्षेत्र के 472 परिषदीय व 3 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों के लगभग 58005 छात्र-छात्राओं की लैंगिक योग्यता का मूल्यांकन करने के लिए निपुण भारत मिशन के तहत निपुण मूल्यांकन की परीक्षा आज ली गई।सुबह साढ़े नौ बजे से दोपहर ढाई बजे तक परीक्षा चली।परीक्षा को बेहतर ढंग से निपटाने के लिए खंड विकास अधिकारियों, खंड शिक्षा अधिकारी एवं एनपीआरसी का संयुक्त सचल दल का गठन किया गया था जो लगातार परीक्षा केंद्रों पर पहुंचकर जायजा ले रहे थे। प्रथम पाली के परीक्षा कक्षा 1,2,3 के छात्र छात्राओं की ओ0 एम0 आर0 शीट पर ली गई। विद्यालय के अध्यापकों द्वारा प्रश्न पत्र में आए हुए प्रश्न छात्रों से पूछा जा रहा था छात्रों के सही या गलत उत्तर देने पर ओ0एम0आर0 शीट को भरा जा रहा था। द्वितीय पाली की परीक्षा में कक्षा 4, 5, 6, 7 व 8 के छात्र-छात्राओं की परीक्षा ली गई परीक्षा में तहसील क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों के 58005 हजार छात्र-छात्राओं में से 10 प्रतिशत बच्चे परीक्षा में शामिल नहीं हो सके। यह जानकारी देते हुए खंड शिक्षा अधिकारी पंकज मिश्रा ने बताया कि जिन छात्र-छात्राओं की निपुण भारत परीक्षा ले ली गई है उनके ओ एम आर सीट को सरल ऐप्स डाउनलोड कर दिया गया है, जल्द ही परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं की जानकारी विद्यालय को उपलब्ध करा दी जाएगी।