अवधनामा संवाददाता
ललितपुर। शुक्रवार को मेमोरियल इंटर कॉलेज में किशोर स्वास्थ्य मंच का आयोजन किया गया। इस दौरान कॉलेज में राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरकेएसके) के तहत पोस्टर प्रतियोगिता व रंगोली प्रतियोगिता आयोजित हुई। इस दौरान अतिथियों ने विजेताओं को शील्ड देकर पुरस्कृत किया। रंगोली प्रतियोगिता में अंग्रेजी माध्यम कॉलेज से मानवी राजा व नवीहा खान प्रथम, खुशबू कुशवाहा द्वितीय, खुशबू राजा तृतीय, हिंदी माध्यम कॉलेज से आकांक्षा राजपूत प्रथम, मुस्कान द्वितीय, रूबी व अनुष्का तृतीय स्थान प्राप्त किया। पोस्टर प्रतियोगिता में निहाल प्रथम, सोनू पाल द्वितीय, दीपिका तृतीय स्थान प्राप्त किया। डिप्टी सीएमओ व आरकेएसके के नोडल अधिकारी डा.आर.एन.सोनी ने बताया कि राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत प्रति वर्ष विद्यालयों में किशोर मंच का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष शहर के दो विद्यालयों का चयन किया गया है। इसके अलावा सभी 6 ब्लाक में इस तरह के आयोजन किए जा रहे हैं। इस दौरान बाल सुरक्षा सप्ताह की भी जानकारी दी जा रही है। उन्होंने छात्र, छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए स्वस्थ्य रहने के टिप्स दिए और विटामिन, प्रोटीन, आयरन के फायदे भी गिनाए। आरबीएसके के डीईआईसी मैनेजर डा.सुखदेव ने बाल यौन शोषण एवं अपराध के बारे में जानकारी देते हुए सोशल साइट पर परोसे जा रहे आपत्तिजनक सामग्री के प्रति सचेत किया। यदि कोई वाट्स एप या फेसबुक, इंस्ट्राग्राम पर आपत्तिजनक टिप्पणी या पोस्ट करता है जिससे असहजता महसूस होती है, तो उसे तत्काल फ्रेण्ड लिस्ट से हटा दें, साथ ही इसकी जानकारी माता पिता व संबंधित हेल्पलाइन नंबर पर दे सकते हैं। साथिया केंद्र के काउंसलर राजेंद्र मिश्रा ने छात्रों को गुड और बैड टच के बारे में बताते हुए कहा कि कोई आपको घूरता है या छूता है या कोई गलत इशारे करता है और उससे असहजता महसूस होती है तो ऐसा करने वालों की शिकायत माता-पिता से करें व शासन द्वारा बनाई गई। हेल्पलाइन नम्बर 1098,112, 181 पर भी संपर्क किया जा सकता है। इस दौरान गैर संचारी रोग एवम संचारी रोगों से बचाव के बारे में विस्तार से बताया गया। इस दौरान बाल विकास विभाग की ओर से पोषण का स्टाल लगाया गया, साथ ही छात्र छात्राओ का हीमोग्लोबिन के स्तर की जाँच की गई। कक्षा 8 के छात्र रूबी ने बताया कि इस कार्यक्रम में किशोर मंच के माध्यम से स्वास्थ्य के बारे में उपयोगी जानकारी दी गई। कक्षा 9 के मुस्कान यादव ने बताया कि मच्छर से कैसे बचाव किया जाए, इस पर पोस्टर बनाया। मच्छर से बचने के लिए सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें। कचरा डस्टबिन में ही डालें और शरीर को ढकने के लिए फुल कपड़े पहने। इस दौरान दिनेश साहू, शिवम साहू, प्रधानाचार्य शोभारानी तिवारी, काउंसलर रश्मि श्रीवास्तव, बाल विकास की मुख्य सेविका शशि सक्सेना और कालेज के लगभग सौ किशोर, किशोरी शामिल रहे।