अवधनामा संवाददाता
अयोध्या। भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या में बेघरों के लिए घर का सपना तेजी से साकार हो रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना देश के उन लोगों के लिए चलाई गई है, जिनके पास रहने के लिए स्वयं का आवास नहीं है। केंद्र सरकार की ओर से चलाई जा रही ये महत्वाकांक्षी योजना है, जिसे प्रदेश की योगी सरकार तीव्र गति से अमलीजामा पहना रही है। आज हर कोई चाहता है कि उसके पास स्वयं का मकान हो, लेकिन जमीन और मकान निर्माण सामग्री की बढ़ती कीमतों के कारण स्वयं का मकान बना पाना मुश्किल होता जा रहा है। विशेषकर गरीब और मध्यमवर्ग के लोगों की इसी परेशानी को देखते हुए पीएम आवास योजना उनके लिए वरदान साबित हो रही है। इस योजना के तहत अयोध्या में मकान के निर्माण का काम तेजी से किया जा रहा है। अयोध्या विकास प्राधिकरण के अवर अभियंता अनिल सिंह ने बताया कि जिले में प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना योजना बनकर तैयार हो गया है। इन्हें ए, बी, सी, डी के क्रम में 8 ब्लाकों में बांटा गया है। परियोजना की लागत 30 करोड़ 57 लाख है। प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के अंतर्गत टोटल 384 मकान बनाए गए हैं, जिनमें 362 लोगों को आवास आवंटित कर दिया गया हैं। बाकी जो बचे हैं उनकी भी प्रक्रिया चल रही हैं। 15 जनवरी 2019 से शुरू किया गया कार्य 30 सितंबर 2022 में पूर्ण हो गया है।
उन्होंने बताया कि जिन लोगों ने प्रधानमंत्री शहरी आवास का फॉर्म भरा था, पहले उनकी जांच डूडा के द्वारा करायी गयी। जांच के दौरान जिन लोगों को पात्र पाया गया यह आवास उन्हीं को लॉटरी के माध्यम से आवंटित किये गये हैं। यह कार्य अयोध्या विकास प्राधिकरण के द्वारा कराया गया हैं।
लाभार्थी शिव कुमार ने बताया कि हमको आवास मिला है। इससे हमें बहुत खुशी हुई और हम योगी सरकार का धन्यवाद ज्ञापित करते हैं। इस सरकार में जो भी सुविधाएं हम लोग को मिली हैं वह किसी और सरकार में कभी नहीं मिली थीं।
लाभार्थी कीर्ति यादव ने बताया कि हमने फार्म भर के अप्लाई किया था। उसके बाद मेरा सिलेक्शन हुआ। फिर हमें फोन आया, फोन के माध्यम से ही हमें मकान मिलने को लेकर सूचित किया गया।आज हमें अपना मकान मिल गया है। उन्होंने बताया कि हम सरकार को बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं। योगी सरकार ने हमें अपना मकान देने का सपना साकार किया है।
लाभार्थी निर्मला ने बताया की योगी सरकार ने हमको रहने के लिए एक छत दिया है। उन्होंने सरकार के प्रति भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि जो भी योजना सरकार के द्वारा चलाई जाती है उसका हम गरीबों का लाभ मिलता है, इसके लिए सरकार की जितनी भी तारीफ की जाए वो कम है।