अवधनामा संवाददाता
ललितपुर। बदलते मौसम के साथ लोगों को उनके स्वास्थ्य के प्रति सचेत करने और स्वास्थ्य का समय-समय पर परीक्षण कराने को लेकर जागरूक करने के लिए ग्राम दैलवारा स्थित 50 शैय्या एकीकृत आयुष चिकित्सालय द्वारा ग्रामीण अंचलों में शिविर का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में ग्राम खुरा में चिकित्सालय द्वारा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में ग्रामीण अंचलों से आये लोगों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया तो वहीं उन्हें चिकित्सकों द्वारा समुचित परामर्श देते हुये नि:शुल्क दवाओं का वितरण भी किया गया। ग्राम खुरा में 50 शैय्या एकीकृत आयुष चिकित्सालय, दैलवारा के सौजन्य से क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा.धीरेन्द्र बिजौरिया के संरक्षण में, चिकित्सा अधीक्षक डा.धर्मेंद्र मौर्या के निर्देशन में नि:शुल्क आयुष कैम्प का आयोजन किया गया। इस कैम्प में 148 मरीजों का उपचार किया गया एवं नि:शुल्क दवा का वितरण किया गया। कैम्प में आयुर्वेदिक, होम्योपैथी एवं यूनानी पद्धति से मरीजों का इलाज किया गया व हड्डियों, जोड़ों, मांसपेशियों, नसों में दर्द के मरीजों को नियमित व्यायाम, फिजियोथेरेपी की सलाह देकर लाभान्वित किया गया। कैम्प को सफल बनाने में कैंप प्रभारी आयुर्वेद चिकित्साधिकारी डा.रोहित सिंह मारौत, फिजियोथेरेपिस्ट डा.विक्रांत तोमर, लैब टेक्नीशियन अमित सोनी, स्टाफ नर्स रुचि श्रीवास्तव, पुष्पेंद्र गौतम आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।