अवधनामा संवाददाता
सरकार ने अवैध कब्जे को खाली कराया
लखनऊ: प्रयागराज। वर्षा से गांव में आने जाने वाले रास्ते पर अवैध कब्जे की शिकायत आला अधिकारी से लेकर मुख्यमंत्री तक करने के बाद आखिरकार जनपद प्रयागराज ग्राम दिघिया में चकमार्ग पर अवैध कब्जे पर बाबा का बुलडोजर घ्रजा। ग्राम दिघिया के रहने वाले जय शंकर शुक्ला द्वारा अवैध कब्जे की शिकायत पर राजस्व की टीम मौके पर पहुंची और मौके पर चकमार्ग संख्या 901 व नाली संख्या 902 पर अवैध कब्जा पाया गया।अवैध कब्जे की शिकायत पर राजस्व की टीम मौके पर पहुंचकर चकमर्ग को कब्जा मुक्त कराया साथ ही अवैध कब्जा करने वालो के विरुद्ध जुर्माना भी लगाया। चकमर्ग का निर्माण होने के बाद गांव वासियों में अब खुशी की लहर है। साथ ही सभी गांव के निवासियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का शुक्रिया अदा किया।