अवधनामा संवाददाता
लखनऊ। वरिष्ठ शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जवाद ने तालकटोरा स्थित ऐम्ज़ एकेडेमी का दौरा किया। ऐम्ज़ फाउंडेशन द्वारा संचालित ऐम्ज़ एकेडेमी में मौलाना कल्बे जव्वाद नक्वी ने पहुंचकर वहां पर पढ़ रहे बच्चों व शिक्षकों से मुलाकात की और ऐम्ज़ एकेडेमी द्वारा चलाये जा रहे एजुकेशन के इस मिशन की सराहना की।
ऐम्ज़ फाउंडेशन द्वारा चलाए जा रहे इस स्कूल में बच्चों को निशुल्क शिक्षा दी जा रही है वहीं किताबे कॉपी कोर्स सब कुछ बच्चों को एकदम निशुल्क दिया जाता है, जिससे समाज के गरीब बच्चे तालीम हासिल कर सकें।
इसके अलावा एम्स फाउंडेशन ने कोरोना काल से लेकर अब तक समाज के लोगों के लिए बहुत से कार्य किए हैं जिनमें गरीबों को मुफ्त राशन वितरण मेडिकल कैंप और भी कई सामाजिक कार्य समय-समय पर इस संस्था द्वारा किए जाते रहे हैं।
इस मौके पर मौलाना कल्बे जावाद नक्वी के साथ मौलाना गुलाम रजा, ऐम्ज़ एकेडेमी की टीचर मरियम एम्स फाउंडेशन के संस्थापक आसिफ अब्बास (ज़ैनुल), कौसर अब्बास और ऐम्ज़ फाउंडेशन की टीम मौजूद रही।