सांसद जौनपुर ने निःशुल्क डायलिसिस यूनिट का किया उद्घाटन

0
213

आज शहीद उमानाथ सिंह जिला चिकित्सालय में मा. सांसद के.पी. सिंह के द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार व हेरिटेज हॉस्पिटल्स लि. वाराणसी द्वारा पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) प्रोजेक्ट के अन्तर्गत संचालित निःशुल्क डायलिसिस यूनिट का उद्घाटन किया किया गया।

इस अवसर पर हेरिटेज हांस्पिटल के बिग्रेडियर डा. आर.बी.सिंह ने बताया कि इस सेन्टर में वर्तमान में 6 मशीने उपलब्ध है जिसमें मरीज भर्ती किये गये है जबकि 54 मरीजों का रजिस्टेªशन किया गया है उन्हें क्रमानुसार बेड खाली होते ही भर्ती कर लिया जायेगा, आने वाले दिनों में 66 मरीज तक के भर्ती करने की सुविधा प्रदान किये जाने हेतु सरकार को पत्राचार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सभी बेड पर मशीन में ऐसे साफ्टवेयर लगाये गये है जो मरीज के बारे मेें बतायेगी। वर्तमान समय हेरिटेज के माध्यम से डायलिसिस यूनिट सोनभ्रद, मिर्जापुर, प्रतापगढ़ में प्रारम्भ की गयी है इन यूनिटों में भी मरीजों की भर्ती की जायेगी। इससे मरीजों का 25 से 30 हजार रुपये के भार से मुक्ति मिलेगी। यह व्यवस्था प्रदेश के 11 जिलों में स्थापित है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. रामजी पाण्डेय, सीएमएस डा. एसके पाण्डेय, डाक्टरगण एवं स्टाफगण आदि उपस्थित रहे।

अजवद क़ासमी की रिपोर्ट 


अगर आप भी चाहते है अपने मोबाइल पर खबर तो तुरंत इस 9918956492 नंबर को अपने फ़ोन में अवधनामा के नाम से सेव करे और हमे व्हाट्सप्प कर अपना नाम और जिला बताये और पाए अपने फोन पर लेटेस्ट खबरे 

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here