अवधनामा संवाददाता
कुशीनगर। अमृत सरोवर केंद्र व प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। इन सरोवरों को बहुउद्देशीय स्वरूप में बनाए जाने का कार्य किया जाए। इस कार्य में लापरवाही मिलने पर संबंधित कर्मचारी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी रमेश रंजन बुधवार को दुदही विकास खण्ड के ग्राम पंचायत मठिया माफी में निर्माणाधीन अमृत सरोवर का निरीक्षण करने के दौरान उक्त बातें कह रहे थे।
अमृत सरोवर निरीक्षण दौरान सरोवर के आस-पास बच्चों के खेलने की जगह व पानी में वोटिंग की व्यवस्थ, पौधरोपण आदि किये जाने हेतु निर्देशित किया। तत्पश्चात जिलाधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत मठिया माफी मुसहर टोला में आयोजित ग्राम चौपाल की अध्यक्षता की गई। चौपाल में ग्रामवासियों से विभिन्न विभागों के विकास कार्यों की ग्राम पंचायत में अद्यतन प्रगति के बारे में पूछा गया। इस क्रम में विभिन्न विभागाध्यक्षों ने अपने अपने विभाग से संबंधित योजनाओं के बारे में ग्रामवासियों को बताया। ग्राम में सामुदायिक शौचालयों की स्थिति, पी एम/सी एम आवास योजना, वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, कन्या सुमंगला योजना, हैंड पम्पों की स्थिति, समूह की महिलाओं के रोजगार सृजन, राशन, आयुष्मान कार्ड, पी एम किसान सम्मान निधि के बारे में जाना गया। इस अवसर पर उपायुक्त मनरेगा राकेश कुमार, उपायुक्त राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन आर एस गौतम, उप कृषि निदेशक आशीष कुमार समेत सभी जनपदस्तरीय अधिकारीगण मौजूद रहे।
सरकारी योजनाओं का लाभ आम जन तक पहुंचे- डीएम
चौपाल में ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि चौपाल का मकसद सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जन तक पहुंचे। योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी स्तर से हीलाहवाली बर्दाश्त नही की जायेगी। उन्होंने समूह की महिलाओं द्वारा आय सृजन की प्रशंसा करते हुए कहा कि अन्य महिलाएं भी इनसे जुड़े व आय के साधन में बढ़ोतरी करें। गांव से गरीबी दूर करने में यह महत्वपूर्ण होगा। जिलाधिकारी ने इस क्रम में पी एम अजय योजना की भी चर्चा की जिसके माध्यम से अनुसूचित जाति/जनजाति के बेरोजगार को रोजगार से जोड़ा जाएगा। जिलाधिकारी ने बताया कि इस योजना के संदर्भ में समाज कल्याण विभाग गांव में कैम्प करेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि ग्राम के समग्र विकास हेतु उक्त योजना लायी गयी है इसका लाभ लें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी ने कहा ग्राम में किसी भी प्रकार की शिकायतों के संदर्भ में ग्राम पंचायत सहायक के माध्यम से समस्याओं से अवगत कराएं उसका निस्तारण किया जाएगा।
Also read