स्काउट गाइड में बच्चों ने दिखाई रुचि

0
133

अवधनामा संवाददाता

नवाबगंज/ गोंडा।  स्काउट गाइड के दूसरे दिन  प्रशिक्षण शिविर में बच्चों ने टेंटपेंचिग, प्राथमिक चिकित्सा सहित बच्चों को बगैर बर्तन का भोजन बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम का श्रीमती शशिकला पूर्व प्रधानाचार्य कन्या इंटर कालेज नगरपालिका नवाबगंज के द्वारा शुभारंभ किया गया। स्काउट गाइड शिविर का निरीक्षण जिला स्काउट गाइड के मास्टर बेसिक राजेश मिश्रा, जिला ट्रेनिंग कमिश्नर स्काउट गाइड के द्वारा किया गया। राजेश मिश्रा ने तृतीय सोपान के बारे में बच्चों को विस्तार से जानकारी दिया। ट्रेनर श्री घनश्याम पांडे H.W.B ने सिग्नलिंग व गांठ बन्धन, प्राथमिक चिकित्सा, सहित आदि का प्रशिक्षण दिया गया। प्रबंधक जमाल शाह द्वारा बच्चों के प्रशिक्षण संबंधी सभी समान मुहैया कराया गया था। स्काउट गाइड का उद्देश्य बच्चों का शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक, सामाजिक एवं आध्यात्मिक,क्षमताओं का विकास करना है। विद्यालय प्रबंधक जमाल शाह ने शिविर के द्वितीय सफल दिवस पर आए हुए अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया। शिविर को सफल बनाने के लिए दिलशाद लियाकत, गाइड कैप्टन शमा बानो, रुचि सिंह, प्रिया पांडे, अंशु तिवारी, रूबीना सिंह का विशेष सहयोग रहा।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here