डाबर ने वेदिक टी के साथ प्रीमियम ब्लैक टी मार्केट में किया प्रवेश

0
104

 

लखनऊ : भारत की अग्रणी आयुर्वेदिक एवं नैचुरल हेल्थकेयर कंपनी डाबर इंडिया लिमिटेड ने डाबर वेदिक टी के साथ प्रीमियम ब्लैक टी मार्केट में प्रवेश की घोषणा की है। 30 आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों के गुणों से भरपूर डाबर वेदिक टी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है और इम्युनिटी बढ़ाने में भी मदद करती है। लॉन्च के अवसर पर डाबर इंडिया लिमिटेड के मार्केटिंग हैड – हेल्थ सप्लीमेंट, श्री प्रशांत अग्रवाल ने कहा, ‘‘पिछले साल टी बैग फोर्मेट में डाबर वेदिक सुरक्षा टी के सफल लॉन्च के बाद, हमें खुशी है कि अब हम देश भर के चाय प्रेमियों के लिए अपना नया प्रोडक्ट डाबर वेदिक टी-पैकेज्ड ब्लैक टी लेकर आए हैं। रेगुलर चाय के विपरीत, वेदिक ब्लैक टी 30 आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों से बनी है। इसे असम, नीलगिरी और दार्जिलिंग से लाई गई चाय की प्रीमियम पत्तियों से तैयार किया जाता है। यह ब्लैक टी बेहतरीन स्वाद, खुशबू और कलर देती है।” श्री अग्रवाल ने कहा डाबर वेदिक टी में तुलसी, अदरक और इलायची जैसी आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियां हैं, जो चाय की पत्तियों में साफ दिखाई देती हैं। इसे बनाने में किसी तरह के आर्टीफिशियल फ्लेवर का इस्तेमाल नहीं किया गया है। “इस चाय की एक प्याली आपको ‘नई एनर्जी’देकर, ‘तनाव’को दूर भगाएगी और साथ ही ‘इम्युनिटी बढ़ाने’में भी मदद करेगी। इस तरह यह सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है। डाबर वेदिक टी का लॉन्च भारत के अपने ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट पर किया जा रहा है। इसके 100 ग्राम पैक की कीमत रु 60, 250 ग्राम पैक की कीमत रु 150 और 500 ग्राम पैक की कीमत रु 295 है। इस अवसर पर डाबर इंडिया लिमिटेड के ग्रुप प्रोडक्ट मैनेजर लावेश देवांगन ने कहा, ‘‘हम डाबर वेदिक टी के रूप में चाय की प्रीमियम पत्तियों से बना ऐसा प्रोडक्ट लेकर आए हैं जो हर भारतीय परिवार का अभिन्न हिस्सा है। हमने वैल्यू-एडेड टी कैटेगरी में उपभोक्तओं की ज़रूरतों को समझने का प्रयास किया है। मुझे विश्वास है कि वेदिक टी हमारे खरीददारों को खूब लुभाएगी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here