Friday, October 31, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshHamirpurभीम आर्मी के नेताओं ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

भीम आर्मी के नेताओं ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान 
मौदहा हमीरपुर। बीते रविवार की रात अज्ञात वाहन की टक्कर से अम्बेडकर पार्क की बाउंड्री और गेट क्षति ग्रस्त हो गया था जिसे नगरपालिका द्वारा तत्काल प्रभाव से बनवा दिया गया था।उसी बात को लेकर भीम आर्मी के नेताओं ने एसडीएम को एक ज्ञापन देकर अम्बेडकर पार्क में सीसीटीवी कैमरे लगवाने सहित अन्य मांगो का ज्ञापन सौंपा।
     भीम आर्मी के संदीप बाल्मीकि के नेतृत्व में पार्टी के नेताओं ने एसडीएम सुरेंद्र कुमार को एक ज्ञापन सौंपा जिसमें मांग की गई है कि बीते रविवार को कस्बे के स्टेशन तिराहे पर स्थित अम्बेडकर पार्क की बाउंड्री और गेट अराजक तत्वों द्वारा तोड़ दिया गया था और इससे पहले भी ऐसी घटनाएं होती रही है इसलिए भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो इसलिए कस्बे के सभी अम्बेडकर पार्कों में सीसीटीवी कैमरे लगवाने के साथ ही अम्बेडकर पार्क के आसपास पड रहे कूड़े को उठवा कर सफाई करवाने और बिजली पानी की व्यवस्था कराने की मांग की है।इस दौरान अनिकेत सूर्यवंशी, सूरज, अरविंद, प्रकाश सम्राट सहित अन्य नेता मौजूद रहे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular