लोहे के शिकंजें में फंसा तेंदुआ निकल कर फरार

0
59
अवधनामा संवाददाता 
सूरतगंज, (बाराबंकी): थाना क्षेत्र के नदाऊपारा गांव करीब होकर निकली छंदवल माइनर पटरी पर लगें लोहे के शिकंजें में तेंदुआ का एक पैर कई घंटे फंसा रहा रहा। देर रात्रि से ही फंसे तेंदुआ को मंगलवार की भोर जब ग्रामीणों ने देखा तो  इसकी सूचना पीआरवी और वन विभाग के अधिकारियों को दी। लोगों की बढ़ती हुई भीड़ एवं शोरशराबा के संग ही वनविभाग के लापरवाही के चलते तेंदुआ शिकंजे को तोड़कर भागने में कामयाब रहा। माइनर के किनारे लगें गन्नें के खेत में दहाड़ते हुए छिप गया। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है,परन्तु तेंदुए का पता नहीं चला सका है।
रामनगर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत नदाऊपारा के दक्षिण दिशा के ओर से होकर गुजरी छंदवल माइनर पटरी पर कुछ शिकारियों ने जंगली जानवरों  के शिकार करने के लिए लोहें के छल्लेनुमा शिकंजे को लगा रखा था। देररात्रि चहलकदमी कर रहे तेंदुए का एक पैर इसी शिकंजे में फंस गया।भोरपहर खेत जा रहें ग्रामीणों ने तेंदुआ देख गांव को सूचना दी। मौके पर लोगों का हुजूम उमड़पड़ा एवं शोरशराबा होने लगा। तो इसकी सूचना डायल 112 व पुलिस संग ही वनविभाग को दी।पीआरवी के संग ही मौके पर पहुंचे चौकीइंचार्ज अशोक कुमार वर्मा ने भी वन टीम को घटना से अवगत कराया।फिर भी वनकर्मचारी समय से नहीं पहुंचें। इसी बीच तेंदुआ भगने में सफल रहा और तेंदुआ को भागतें देख भगदड़ मच गई। फोटो एवं लाइव वीडियो बना रहे लोग एक दूसरे पर गिरते परतें हुए जान बचाकर भागें। जब कि वहां पर खड़े पुलिस कर्मी लोगों को तेंदुआ करीब जाने से खदेड़ रहे थे। फिरभी लोग अनुसुनी करते रहे।तेंदुए भाग कर पास के जंग बहादुर  सिंह के गन्ने खेत में छिप गया  वहीं तेंदुआ के फंसे होने की सूचना के बाद फतेहपुर रेंजर प्रमोद कुमार और डीएफओ रुस्तम परवेज मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरूकर दी है।वन विभाग की टीमें गन्ने के चारों ओर जाल बिछाकर एवं पिंजरे को लगने का कार्य भी शुरू कर दिया है। लापरवाही के चलते वन विभाग की टीमें करीब ढ़ाई माह से तेंदुआ को पकड़ नहीं सकी है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here