प्रशांति विद्या मंदिर में बाल दिवस पर हुए बच्चों के विभिन्न कार्यक्रम

0
92

अवधनामा संवाददाता

ललितपुर। स्थानीय प्रशांति विद्या मंदिर में बाल दिवस के मौके पर बच्चों के विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसके साथ ही बच्चों को सामुदायिक रेडियो स्टेशन ललित लोकवाणी का भ्रमण कराया गया और उन्हें सामुदायिक रेडियो स्टेशन के बारे में जानकारी दी गई। विद्यालय द्वारा बच्चों को शैक्षणिक भ्रमण के तहत आज देवगढ़ एवं अन्य ऐतिहासिक दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया गया। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक उत्कर्ष श्रीवास्तव ने कहा आज बाल दिवस के अवसर पर बच्चों विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही बच्चों को कम्युनिटी रेडियो स्टेशन का भ्रमण कराकर एवं ऐतिहासिक दर्शनीय स्थलों पर भ्रमण कराकर उन्हें अपने जनपद एवं यहां के इतिहास के बारे में जानकारी दी जा रही है। उत्कर्ष श्रीवास्तव ने कहा कि आज हमारे देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्मदिन है, विद्यालय में आज बच्चों को नेहरू जी के जीवन से जुड़ी विभिन्न घटनाओं की जानकारी दी गई। उन्होंने कहा इस प्रकार के विभिन्न दिवसों पर किए जाने वाला आयोजन बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए उपयोगी होता है। विद्यालय के प्रबंधक अजय श्रीवास्तव ने कहा पंडित जवाहरलाल नेहरु जी का जीवन हमारे लिए आदर्श है, उनके द्वारा बच्चों के प्रति किए गए स्नेह एवं कार्य के प्रति कृतज्ञ राष्ट्र उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता है। उन्होंने कहा आज सोशल मीडिया के जमाने में बच्चे में बाल दिवस को लेकर  खासा उत्साह दिखाई देता है। नेहरू जी द्वारा बच्चों के विकास के लिए देखे गए सपने आज साकार हो रहे हैं, उनके द्वारा भारत के प्रथम प्रधानमंत्री रहते हुए किए गए कार्य सराहनीय एवं अनुकरणीय है। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अखिलेश झा, संविधा जैन, खुशब, मोहिनी, शिफा, पूजा झा, सीमा पाल, अंजली, सपना आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे एवं कार्यक्रम में सहयोग दिया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here