ललितपुर नगरपालिका अपनी कार्यप्रणाली के चलते नरक पालिका बनती जा रही है : बु.वि.सेना

0
95

अवधनामा संवाददाता

ललितपुर। बु.वि.सेना द्वारा नगर पालिका की लचर कार्यप्रणाली के विरोध में स्थानीय कंपनी बाग में सेना प्रमुख हरीश कपूर टीटू के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया गया। धरना प्रदर्शन में नगर पालिका की खराब कार्यप्रणाली और उदासीनता के विरोध में जमकर नारेबाजी की गई। सेना प्रमुख टीटू कपूर ने कहा कि ललितपुर नगरपालिका की उदासीनता के चलते उचित साफ-सफाई न होने के कारण शहर में डेंगू तथा अन्य संक्रामक बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। ललितपुर के ज्यादातर वार्डों में नालियों में सिल्ट जमा होने के कारण जलजमाव और गन्दी बदबू ने लोगों का जीवन दूभर कर दिया है। वार्डों के सफाईकर्मी केवल झाडू लगाने के नाम पर रस्म अदायगी करते रहते हैं। जगह जगह कूड़ों के ढ़ेर लगे रहते हैं। शाम होते ही मच्छरों की फौज धावा बोल देती है। फॉगिंग का काम केवल कागजों पर हो रहा है। मच्छरों की फौज के कारण पूरे शहर में डेगूं, चिकिनगुनिया आदि संक्रामक बीमारियां फैल रही हैं। मच्छरों से बचाव के लिए न तो नगरपालिका फॉगिंग कर रही है और न ही नालियों में मच्छरनाशक दवाई का छिड़काव किया जा रहा है। सेना प्रमुख ने कहा कि शहर में अनेक स्थानों पर कूड़े के ढ़ेरों में आग लगा दी जाती है जिसके चलते कूड़ा जलने के कारण जहरीला धुंआ वातावरण को विषाक्त बना रहा है। जबकि सुप्रीम कोर्ट कूड़ा जलाने पर बहुत सख्त है। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की कि अविलम्ब ललितपुर नगरपालिका अपनी कार्यप्रणाली में सुधार करके साफ-सफाई की व्यवस्था सुचारू बनाये। मांगे नहीं माने जाने दशा में बु.वि.सेना उग्र आन्दोलन छेडऩे को बाध्य हो जायेगी। धरना प्रदर्शन में कदीर खां, राजकुमार कुशवाहा, मुन्ना त्यागी, अमरसिंह बुन्देला, प्रदीप पंडित, विनोद साहू, परवेज पठान, डॉ आशीष अग्रवाल, भजन कुशवाहा, जगदीश कुशवाहा, गफूर खां, नन्दलाल ग्वाला, वीरेन्द्र जीतू, भरत सोनी, शरीफ खान, रोहित कुमार, खुशाल बरार, प्रमोद, जगदीश, अजय, भैय्यन कुशवाहा, पुष्पेन्द्र शर्मा, आकाश, कामता प्रसाद शर्मा आदि शामिल रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here