दलितो, पिछड़ो,अल्पसंख्यको को समाज की मुख्यधारा मे लाने के लिए देशभर मे बसपा का आभियान -रामअचल राजभर

0
217
दलितो, पिछड़ो,अल्पसंख्यको को समाज की मुख्यधारा मे लाने के लिए देशभर मे बसपा का आभियान -रामअचल राजभर
अम्बेडकरनगर।दलितो, पिछड़ो,अल्पसंख्यको को समाज के मुख्यधारा मे लाने के लिए जारी है देशभर मे बसपा का आभियान ,बहन कुमारी मायावती जी के नेतुत्व मे इसी अभियान के तहत बन रही है विपक्षी एकता, जो समाज को बाटने वाली,संविधन विरोधी, भाजपा को 2019 मे सत्ता से दूर कर देगी उक्त बाते अकबरपुर के शाजादपुर मे हुँए अकबरपुर विधानसभा के कार्यक्रताओ के कैड़र कैम्प को  संम्बोधित करते हुँए बसपा के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय महासचिव एंव अकबरपुर के लोकप्रिय विधायक मा.रामअचल राजभर ने कही,राष्ट्रीय महासचिव बनने के बाद पहली बार जिले मे कार्यक्रम को संम्बोधित कर रहे थे। उन्होने आगे कहा कि आज पूरे देश मे काग्रेस से लेकर तमाम क्षेत्रिय दल बसपा से गठबंधन करने को आतुर है ये बात गोरखपुर,कैराना,कर्नाटक से साबित हो गयी की बहन कुमारी मायावती जी देश की सबसे ज्यादा लोकप्रिय दलितो पिछड़ो की नेता है ये बात शाबित करता है कि 2019 मे बहन कुमारी मायावती जी देश की अगली प्रधानमंत्री बनेगी। इसके लिए हमारे एक एक कार्यक्रता को अपनी पूरी ताकत लगाकर अम्बेडकरनगर से अपना सासंद जिताना होगा।बसपा के राष्ट्रीय पहल से घबरा गये है नरेन्द्र मोदी जी और उनकी भाजपा, इसी बौखलाहट मे अनाप सनाप बयानबाजी कर रहे है भाजपा के नेता ,समाज को इनसे बच कर रहना चाहिए ये अपनी सरकार बनाने के लिए समाज मे साम्प्रदायिक जहर फैला रहे है दंगा भी करा सकते है पडो़सी देशो से युद्ध भी करा सकते है हमे आप को समाज को जागरूक  करना होगा ।
कैड़र कैम्प को संम्बोधित करते हुँए पुर्व सासंद,पुर्व विधायक मा.त्रिभुवन दत्त जी ने कहा की बसपा केवल एक राजनीति पार्टी नही एक आन्दोलन है जिसने भारतीय राजनीति का चेहरा बदल दिया ,बसपा की ही देन है कि हम जैसे गरीब परिवार के लोग सासंद विधायक बन सके ।इस आन्दोलन को हमे आगे बड़ाना है जिसका नेतुत्व बहन कुमारी मायावती जी कर रही है
कैड़र कैम्प को टान्ड़ा प्रभारी, पुर्व प्रत्याशी टान्डा मनोज वर्मा, जिलाध्यक्ष अम्बेडकरनगर राशिरोमणी वर्मा, पुर्व जिलाध्यक्ष अम्बेडकरनगर दर्शन भारती ने संम्बोधित किया।संचालन विधानसभा अकबरपुर अध्यक्ष देवेन्द्र भाष्कर ने किया। कैड़र कैम्प मे मुख्यरूप से मंड़ल कोडिनेटर रबिन्द्र निषाद, रमेश गौतम,प्रीतम पाल,अरबिन्द गौतम,शारदा राजभर, शयामलाल राना,जिला प्रभारी राजेन्द्र भारती, विधायक अकबरपुर प्रतिनिधि बालमुकुन्द धुरिया, एडवोकेट मंशाराम, सोभई राजभर, अजय गौतम, प्रवीण शर्मा,बादशाह खाँ नगर अध्यक्ष,मुक्तार बाबा, अच्छेलाल पुर्व ज्येष्ट प्रमुख,अशोक वर्मा, कुँवर गौतम,धर्मेन्द्र गौतम,विजय बहादुर, रामसूरत,राजीव यादव,जितेन्द्र कुमार,संजय गौतम, रामअजोर रंजन,जिलाजीत,दिलीप वर्मा,सतेन्द्र,श्रीराम,रामउजागिर राजभर, नरेन्द्र शर्मा,पतिराम गौतम,देवमुनी,समेत सैकड़ो लोग मौजूद रहे। खचा खच भरे शंशाक हाल मे कार्यक्रताओ मे जबर्दस्त उत्साह दिखा।
मिन्नतुल्लाह खान की रिपोर्ट 
————————————————————————————————————————–
अगर आप भी चाहते है अपने मोबाइल पर खबर तो तुरंत इस 9918956492 नंबर को अपने फ़ोन में अवधनामा के नाम से सेव करे और हमे व्हाट्सप्प कर अपना नाम और जिला बताये और पाए अपने फोन पर लेटेस्ट खबरे 
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here