एनटीपीसी सिंगरौली स्वच्छ भारत के प्रति प्रतिबद्ध

0
51

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र/शक्तिनगर एनटीपीसी सिंगरौली शक्तिनगर द्वारा भारत सरकार के दिशा निर्देशानुसार स्वच्छ भारत अभियान के  तहत नैगम सामाजिक दायित्व के अंतर्गत शान्ति निकेतन जन सेवा समिति, वाराणसी के कलाकारों द्वारा परियोजना समीपवर्ती गाँवो के विद्यालयों मंर अध्ययनरत बच्चों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया ।
 कुमार आदर्श, कार्यपालक (सीएसआर) एनटीपीसी सिंगरौली द्वारा बच्चों को स्वच्छता किट का वितरण भी किया गया  एवं बच्चों को स्वच्छता के प्रति प्रोसाहित किया गया
उक्त कार्यक्रम का आयोजन प्राथमिक विद्यालय- शक्तिनगर, पूर्व माध्यमिक विद्यालय शक्तिनगर, प्राथमिक विद्यालय-कोटा बाबू एवं कम्पोजीट विद्यालय-कोटा पुनर्वास,  कम्पोजीट विद्यालय-तारापुर, प्राथमिक विद्यालय-परसवार राजा, कम्पोजीट विद्यालय-चिल्काडांड,  पूर्व माध्यमिक विद्यालय, लोझरा एवं परियोजना प्रभावित गाँवों के नुक्कड़ों पर किया गया ।
इस अवसर पर उक्त सभी विद्यालयों की प्रधानाध्यापिकायें, शिक्षकगण, अभिभावकगण,  हीरालाल-ग्राम प्रधान चिल्काडांड, जन प्रतिनिधि सहित ग्रामीण एवं एनटीपीसी सिंगरौली की सीएसआर टीम के साथ,  हरीश वर्मा, एसोसिएट (कर्मचारी विकास केंद्र) एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण  भी मौजूद रहें ।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here