आंगनबाड़ी नियमित स्वास्थ्य परीक्षण के साथ पोषाहार वितरण करें- नर्वदेश्वर

0
78
अवधनामा संवाददाता
खड्डा, कुशीनगर। विकास खण्ड खड्डा के ग्राम सभा कटाई भरपुरवा के आगनवाड़ी केन्द्र छितौनी पूर्वी में खुद ग्राम प्रधान ने  कुपोषित, धात्री तथा गर्भवती महिलाओं का जायजा लिया और उन पात्रों को पोषाहार वितरण किया। मौके पर मौजूद लापरवाह आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की फटकार भी लगाई।
ग्राम प्रधान कटाई भरपुरवा नर्वदेश्वर चौरसिया ने कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के महिला सशक्तिकरण अभियान के तहत गर्भवती, धात्री महिलाओं और कुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य पर विशेष जोर दिया जा रहा है। इसी के तहत बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिए पुष्टाहार का थैला आंगनबाडियों के द्वारा हर पात्रों को वितरण कराया जा रहा है। गांव के सभी आंगनबाड़ी ब्लाक परियोजना से नियमित उठान करें और पात्रों तक पहुंचाए। लापरवाह आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को लाताड भी लगाई। उन्होंने कहा कि पोषाहार नही बाटने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को ऊपर तक शिकायत करूंगा। नियमित पोषाहार बाटने वाली आंगनबाड़ी कार्यकत्री साधना देवी की प्रशंसा भी की आगे कहा कि आप लोगों को अपने साथ-साथ गांव के प्रत्येक बच्चे की स्वास्थ्य संबंधी जानकारी रखने की जिम्मेदारी है। आप लोग इस जिम्मेदारी का पूरी ईमानदारी से निर्वहन कर गांव के अति कुपोषित बच्चों का विशेष ध्यान दें और उनका नियमित स्वास्थ्य परीक्षण कराने के साथ पोषाहार उपलब्ध कराएं। इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं में साधना देवी,  प्रेमशीला देवी, सहायिका कोइला देवी के अलावा सैकड़ों पात्र लाभार्थियों में लालती, मुन्नी, उर्मिला, सीमा, सरिता आदि मौजूद थीं।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here