जन साहस की सराहनीय पहल पैसा पा कर मजदूरों के खिलेे चहरे

0
88

अवधनामा संवाददाता

 

ललितपुर। तहसील मड़ावरा ग्राम पंचायत दिदोनिया में एक माह पूर्व ग्राम अमौदा के नौ मजदूर नागपुर मजदूरी के लिए गए थे। गांव के ही बिचोलिया राजेश ने अपने स्तर पर ठेकेदार से पैसा लेके मजदूरों को महाराष्ट्र ले गए बहा मजदूरों से दस दिन काम कराया और मजदूरों को पैसा नहीं दिया गया। ठेकेदार से पैसा मांगा गया तो बताया गया कि आप के गांव का व्यक्ति राजेश पैसा लेके घर निकल गया है आप को पैसा देना पड़ेगा या काम करना पड़ेगा। मजदूरों द्वारा जन साहस के हेल्पलाइन नम्बर 18002000211 पर मदद को कॉल किया गया। जन साहस टीम ने प्राथमिकता देते हुए मजदूरों की मदद करने को कहा गया। ओर कानूनी प्रक्रिया से कार्य करने को कहा गया। टीम ने गांव जा कर मजदूरों के परिवार से मिले और कानूनी कार्यवाही करने की सलाह दी। ठेकेदार से छिप कर मजदूर 7 नवम्बर 2022 को अपने गांव अमोदा आ गए जिसकी सुचना जन साहस टीम को दी गई जिसपर जन साहस टीम से जिला समन्वक राजेश कुमार, सुनील कुमार, सीताराम ने अमोदा जा कर मजदूरो से मिले और बिचोलिया राजेश को बुलाया गया। सभी मजदूर और गांव के लोगो के साथ बैठक की जिसमे बहुत समझाने के बाद बिचोलिया राजेश ने और इमरत ने पैसा देने की बात मानी जिसमे जिला समन्वक ने सभी मजदूरों का हिसाब बना कर पैसा देने को कहा जिस पर सभी मजदूर और बिचोलिया राजेश और इमरत का हिसाब किया गया। जिसमे मजदूरों को उक्त राशि दी गई। मलू-2750 रुपया, विरमारानी- 3750रुपया, सूरज-1200रुपया, सोभारानी- 3750 रुपया, बड़ीबेन- 3750 रुपया, गुलाबरानी 3750 रुपया, आरती- 1250 रुपया, राजेश 3750 रुपया, पूजा 3750 रुपया, बिचोलिया राजेश और इनरत से दिलाया गया। जन साहस की सराहनीय पहल की सभी मजदूरों और ग्राम वासियों से प्रशंसा की सराहना की गई।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here