अवधनामा संवाददाता
नवाबगंज/ गोंडा मानव और प्रकृति पर अपनी हानियों से विशेष प्रभाव डालने वाली सिंगल यूज प्लास्टिक को भारत सरकार सहित अदालतों ने पूरी तरीके से प्रतिबंधित कर दिया है। इसलिए जनता के बीच से प्लास्टिक को हटाना है और पर्यावरण को बचाना है। उक्त विचार नवाबगंज के घंटाघर स्थित समा सिटी कान्वेंट जूनियर हाई स्कूल के स्काउट बच्चों द्वारा निकाली गई प्लास्टिक प्रतिबंध जन जागरूकता रैली को संबोधित करते हुए स्काउट जिला ट्रेनर आदिल गोंडवी ने व्यक्त किया। रैली को नगर पालिका परिषद नवाबगंज के पालिका अध्यक्ष डॉक्टर सत्येंद्र कुमार सिंह ने झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में विद्यालय के स्काउट बच्चों सहित अन्य छात्रों ने प्रतिबंधित पॉलिथीन बैन का संदेश देने वाले पोस्टर दिखाकर जनता को जागरूक किया। तत्पश्चात रैली नगर भ्रमण करते हुए मोहल्ला पड़ाव स्थित नेहरू पार्क में संपन्न हुई। जहां पर स्काउट ट्रेनर आदिल गोंडवी ने बच्चों को पॉलीथिन प्रयोग न करने की शपथ दिलाई। साथ ही विद्यालय की वरिष्ठ अध्यापिका पूजा शुक्ला ने पॉलिथीन के संबंध में अपने उत्तम विचार व्यक्त किए। इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्य दिलशाद लियाकत, शमा बानो, रुचि सिंह, रुबीना सिंह, अंशु पांडे, प्रिया पांडे, का कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष सहयोग रहा। विद्यालय के प्रबंधक जमाल शाह ने रैली में आए हुए अतिथियों और प्रतिभाग करने वाले स्काउट ट्रेनर और बच्चों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस मौके पर विद्यालय के सैकड़ों बच्चे और सुरक्षा के उद्देश्य से कस्बा प्रभारी योगेश प्रताप सिंह अपनी पूरी टीम के साथ मौजूद रहे।
Also read