अवधनामा संवाददाता
खड्डा, कुशीनगर। खड्डा थानाक्षेत्र के मिश्रौली गाँव में छुट्टी पर आए सैनिक और उसके परिवार से मारपीट का मामला सामने आया। जिसमे सैनिक सहित उसके पिता, माँ, भाई को चोट आई जिनका जिला असप्ताल में इलाज चल रहा है। दूसरे पक्ष के भी दो लोग घायल बताए जा रहे है। पुलिस दोनों पक्षो के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही में जुटी हुई हैं। बताया जा रहा कि पुरानी रंजिश में दो परिवारों में मारपीट का मामला सामने आया है। जिसमें करीब 6 लोग घायल है।
जानकारी के मुताबिक खड्डा थाने के मिश्रौली गाँव मे पंचायत चुनाव में हीरालाल गुप्ता और सैनिक सुनील यादव के परिवार में विवाद उतपन्न हुआ। जिसमे हीरालाल के परिवार पर छुट्टी पर आये सैनिक सुनील ने मारपीट करने का आरोप लगाया है। फौजी सुनील ने बताया कि उत्तराखंड के ओली में चाइना वार्डर पर सिपाही के पद पर तैनात हूँ। मैं जब भी छूट्टी लेकर घर आता गाँव के ही हीरालाल गुप्ता और उनका परिवार मारपीट करने की कोशिस करता है। इस बार अचानक मेरे ऊपर उनके द्वारा जानलेवा हमला बोल दिये। जिसमें मुझे बचाने गए मेरे भाई, पिता, माँ को भी मारा गया। मैं किसी तरह सभी को लेकर थाने आया और इलाज करा रहा हूं।
इस संबंध में थानाध्यक्ष खड्डा अमित शर्मा ने बताया कि दोनों तरफ से मारपीट हुई है। जिसमे सैनिक के परिवार से चार लोग और दूसरे तरफ दो लोग घायल हैं। इनके बीच चुनाव के समय से रंजिश चल रही जिसमे सैनिक का परिवार दूसरे तरफ था और हरिलाल का परिवार खुद चुनाव मैदान में था। दोनों पक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे कार्यवाही की जा रही है।
Also read