मंडलीय नि: शुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा मेला एवं सम्मान का हुआ आयोजन

0
72

अवधनामा संवाददाता

सैकड़ों मरीजों ने स्वास्थ्य मेले का उठाया लाभ।
 सदर विधायक भूपेश चौबे रहे मुख्य अतिथि।
 सेवानिवृत्त शिक्षकों को किया गया सम्मानित।
सोनभद्र/ब्यूरो। जनपद मुख्यालय राबर्ट्सगंज स्थित राजा शारदा महेश इंटर कॉलेज के प्रांगण में सोमवार को मंडलीय निशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा मेला का भव्य आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे सदर विधायक भूपेश चौबे व विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा जिला अध्यक्ष अजीत चौबे, सदर ब्लाक प्रमुख अजीत रावत, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ धर्मवीर तिवारी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अमरेश पटेल ने मां सरस्वती एवं हैनीमैन की तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि सदर विधायक भूपेश चौबे ने कहा कि होम्योपैथ चिकित्सा सस्ता, सुलभ माध्यम है। जिसके माध्यम से अनेक असाध्य रोगों का निवारण होता है, यह आम जनता के लिए उपयोगी है उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मंशा के अनुरूप प्रत्येक माह के प्रथम सोमवार को प्रदेश भर में निशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा मेला का आयोजन होता है, इसी क्रम में आज विंध्याचल मंडल के सोनभद्र जनपद में  चिकित्सा मेला आयोजित हुआ जिसमें सैकड़ों लोगों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया और दवा इत्यादि का लाभ उठाया। मुख्य अतिथि ने आगे कहा कि इस आयोजन के सफलता के लिए मैं इस चिकित्सा मेले के संयोजक एवं विंध्याचल मंडल की होम्योपैथी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर अख्तर जहां और आयोजक व सोनभद्र के जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी संतोष सोनी तथा स्वास्थ्य मेले के व्यवस्थापक डॉक्टर आनंद नारायण वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी चुर्क और उनकी टीम को हार्दिक बधाई देता हूं कि उनके अथक, कठिन परिश्रम से यह कार्यक्रम सफल रुप से संपन्न हुआ।
 वही इस अवसर पर राजा शारदा महेश इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य शिवधारी शरण राय को कॉलेज के भूतपूर्व छात्र एवं रामायण कल्चर मैपिंग योजना के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर एवं उत्तर प्रदेश संस्कृति विभाग विभाग के नामित सदस्य दीपक कुमार केसरवानी  माल्यार्पण कर अंगवस्त्रम प्रदान कर सम्मानित किया। तत्पश्चात पारसनाथ मिश्र भैया लाल सिंह मुरलीधर द्विवेदी, बच्चन प्रसाद राजाराम केशरी, सुशील कुमार श्रीवास्तव सच्चिदानंद श्रीवास्तव, कांता प्रसाद द्विवेदी, कृष्ण कुमार तिवारी, रामजी चौबे को
 जिला होम्योपैथ चिकित्सा अधिकारी संतोष सोनी, डॉक्टर कुसुमाकर श्रीवास्तव, डॉक्टर आनंद नारायण आदि लोगों ने सम्मानित किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से जयंत तिवारी, डॉ राजेश चंदेल, आर एस इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य बृजेश सिंह, डॉक्टर संजय सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ विपुल ने किया।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here