अवधनामा संवाददाता
ललितपुर। उत्तर प्रदेश पंचयाती राज सफाई कर्मचारी ग्राम पंचायत सेवक संघ (रजि.) ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करते हुये ग्राम पंचायतो में तैनात सफाई कर्मचारीयों की 2 सूत्रीय मांग पत्र, समस्याओं के निराकरण को लेकर जिला प्रशासन के जरिए मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन में बताया कि ग्राम पंचायतो में तैनात सफाई कर्मचारियों की लंबित मांगो-समस्याओं के निराकरण हेतु उत्तर प्रदेश पंचयाती राज सफाई कर्मचारी ग्राम पंचायत सेवक संघ (रजि.) सरकार का ध्यान उन लंबित समस्याओ पर आकर्षित कराना चाहता है। इन समस्याओं में पुरानी पेंशन बहाल की जायें। बताया कि सरकार को कर्मचारी 60 वर्षो तक अपनी सरकारी सेवा देता है लेकिन उसके सेवा निवृत्ती के बाद उसे अपना जीवन यापन हेतु, बुढ़ापे की लाठी पुरानी पेंशन ना मिलने के कारण जीवन में काफी समस्या उत्पन्न होती चली जायेगी, जिससे उसका जीवन जीना दुभर हो जायेगा। उन्होंने मुख्यमंत्री से पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग उठायी। साथ ही ग्राम पंचायत सफाई कर्मचारीयों का समायोजन किये जाने की मांग की। उन्होंने ग्राम पंचायतो में तैनात सफाई कर्मचारीयों का समायोजन उ.प्र. सरकार के विभिन्न विभागो में रिक्त चल रहे विभिन्न पद जैसे कम्प्यूटर ऑपरेटर, कनिष्ठ लिपिक, स्टैनोग्रफर, पत्र वाहक, ग्राम पंचायत अधिकारी,एवं अन्य पदो पर शिक्षित, ग्रेजूएट सफाई कर्मचारी का समायोजन करके प्रमोशन किये जाने की मांग की। इस दौरान जिलाध्यक्ष कन्हैयालाल रजक, महामंत्री सीताराम कुशवाहा, मण्डल अध्यक्ष बिहारीलाल के अलावा अनेकों कर्मचारी मौजूद रहे।