बैठक कर मौनी बाबा मेले की बनाई रणनीति

0
60

अवधनामा संवाददाता

बबेरू (बांदा)। आगामी 15,16 व 17 दिसंबर को मौनी बाबा धाम में होने वाले तीन दिवसीय विशाल भंडारा तथा पांच दिवसीय मेला प्रदर्शनी की तैयारियों को लेकर स्वामी अवधूत आश्रम प्रांगण में श्रमदान कार्य प्रभारियों की आवश्यक कामकाजी बैठक आहूत हुई जहां सभी निर्धारित बिंदुओं पर गहन विचार विमर्श किया गया।
मौनी बाबा धाम स्थित स्वामी अवधूत आश्रम प्रांगण में रविवार को आयोजित कामकाजी बैठक में उपस्थित श्रमदानी कार्य प्रभारियों ने कड़ाही, रसद आपूर्ति कडाही व्यवस्था, पूड़ी भंडार कक्ष, आटा, आलू कटाई, आलू धुलाई, प्रसाद आपूर्ति, पूड़ी आपूर्ति, प्रशासनिककाउंटर बिछावन, प्रसाद वितरण काउंटर, पेयजल, लाइट- टेंट- साउंड, संत सेवा, पत्तल सुरक्षा, सफाई व्यवस्था, गेट सुरक्षा, कार्यशाला सुरक्षा, मेला प्रदर्शनी, वाहन पार्किंग, सब्जी ढुलाई, भंडारा संचालन आज प्रमुख बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा करते हुए तैयारियों की आगामी रूपरेखा बनाई। कार्यों को अंतिम रूप देने हेतु आगामी 20 नवंबर को स्वामी अवधूत आश्रम में श्रमदानी कार्य प्रभारियों की बैठक पुनः बुलाई गई है।बैठक में प्रमुख रूप से पूर्व मंत्री शिव शंकर सिंह पटेल, बच्चा सिंह काजी टोला, सर्वेश तिवारी, आनंद स्वरूप द्विवेदी,राजा बाबू सिंह, कल्लू सिंह, फूल चंद्र यादव, रवि प्रकाश सिंह संजय, ज्ञान यादव, बाला महाराज, बैजनाथ साहू, आशीष सिंह, अर्जुन सिंह, राकेश सिंह पटेल, मुन्ना तिवारी आज दिन श्रमदानी कार्य प्रभारी उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here