डेंगू : बड़ालेवा, मवईजार में लगा स्वास्थ्य कैंप 

0
129
अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान।
हमीरपुर : मच्छरों का लार्वा मिलने वाले गृहस्वामियों को महामारी एक्ट की धारा 188 के तहत नोटिस देने का सिलसिला जारी है। रविवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौदहा ब्लाक के बड़ालेवा और सुमेरपुर ब्लाक के मवईजार गांव में कैंप लगाकर मरीजों का उपचार कर बुखार ग्रसित मरीजों के ब्लड सैंपल लिए। इन दोनों गांवों के कुल सात गृहस्वामियों को नोटिस भी दी गई है।
जिला मलेरिया अधिकारी आरके यादव ने बताया कि रविवार को मौदहा ब्लाक के बड़ालेवा और सुमेरपुर ब्लाक के मवईजार गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कैंप लगाकर उपचार किया। मवईजार गांव में सर्वाधिक डेंगू के मरीज मिल चुके हैं। इस गांव के पांच गृहस्वामियों कालका प्रसाद कुशवाहा, महेश्वरीदीन, परशुराम साहू, संतराम कुशवाहा और बफाती के घरों में जांच में मच्छरों का लार्वा मिला है। बड़ालेवा गांव में अमर बहादुर सिंह और गायत्री के घरों में लार्वा मिलने पर सभी को महामारी एक्ट की धारा 188 के तहत नोटिस देते हुए चौबीस घंटे के अंदर साफ-सफाई कराने को कहा गया है। इन दोनों गांवों में बुखार से ग्रसित मरीजों के ब्लड सैंपल भी लिए गए हैं। आज कोई नया केस नहीं मिला है। कुरारा ब्लाक के नैठी गांव में भी टीम ने दवा छिड़काव और अनावश्यक रूप रूप से एकत्र पानी को समाप्त कराया।
डेंगू के केस आधा सैकड़ा के पार 
महज डेढ़ माह के अंदर ही डेंगू पॉजिटिव केसों की संख्या आधा सैकड़ा का आंकड़ा पार कर गई है। जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया कि जनवरी से लेकर अब तक कुल 53 डेंगू केसों की पुष्टि हुई है। इनमें दो केस जनवरी से लेकर सितंबर तक मिले थे। अक्टूबर और नवंबर माह में अब तक 51 केसों की पुष्टि हो चुकी है। उन्होंने दावे के साथ कहा कि अभी तक जनपद में किसी की भी डेंगू से मौत नहीं हुई है, जिनकी मौतें हुई हैं, उनकी डेंगू की जांच भी नहीं हुई थी।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here