अवधनामा संवाददाता
सोनभद्र/ब्यूरो सतर्कता आयोग भारत सरकार एवं केन्द्रीय सतर्कता कार्यालय, एनटीपीसी लिमिटेड के निर्देशानुसार विंध्याचल परियोजना में दिनांक 31 अक्टूबर 2022 से 06 नवम्बर 2022 तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है।
इसी क्रम में एनटीपीसी विंध्याचल के सतर्कता विभाग द्वारा सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत 03.11.2022 को प्रशासनिक भवन के रामानुजन सभागार कार्यकारी प्रशिक्षुओं हेतु भ्रष्टाचार उन्मूलन से संबन्धित पैनल डिस्कशन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कार्यकारी प्रशिक्षुओं की बैच IV- 2021 नें बड़े ही उत्साह के साथ भाग लिया।
पैनल डिस्कशन प्रतियोगिता का विषय था- “भ्रष्टाचार मुक्त भारत, विकसित भारत”। इस प्रतियोगिता हेतु महाप्रबंधक(आर एल आई) श्री त्रिलोक सिंह, अपर महाप्रबंधक(मानव संसाधन) श्रीमती मंगला हरीन्द्रन एवं वरिष्ठ विशेषज्ञ(विंध्य चिकित्सालय) डॉ. वर्तिका कुलश्रेष्ठ निर्णायक के रूप में उपस्थित रहीं ।
इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे सभी प्रतिभागियों ने अपने-अपने बात को बड़े ही उत्साह एवं जोश के साथ रखा। तत्पश्चात निर्णायकों द्वारा सभी प्रतिभागी कर्मचारियों द्वारा दिये गए तर्कों का मूल्यांकन के आधार पर विजयी प्रतिभागियों की घोषणा की गई, जिसमें सौरव गौतम को प्रथम, हितेश सिंह ने द्वितीय, राधिका साहू को तृतीय और सत्यम गुप्ता को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर परियोजना प्रमुख (विंध्याचल) सुभाष चन्द्र नायक, महाप्रबंधक(मानव संसाधन) प्रबीर कुमार बिस्वास, अपर महाप्रबंधक(नगर अनुरक्षण) अतुल मारखेड़कर, अपर महाप्रबंधक(सुरक्षा) आशीष अग्रवाल, अपर महाप्रबंधक(सतर्कता) एस आर दान, उप महाप्रबंधक(आई टी) के साथ-साथ अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहें।
Also read