छत्तीसगढ में कांस्य पदक जीतने पर जिलाधिकारी ने किया सम्मानित

0
43

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर। जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने फरमान को मैडल पहनाकर एवं 25 हजार रूपये का चैक देकर सम्मानित किया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर उन्होने कहा कि जनपद की प्रतिभाएं राष्ट्रीय स्तर पर अपना स्थान बना रहीं है, यह हम सभी के लिए गौरव की बात है।
थाना कुतुबशेर क्षेत्रान्तर्गत हौजखेडी गावं निवासी फरमान ने छत्तीसगढ में आयोजित पैदल चाल में अंडर-23 में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए कांस्य पदक जीता। फरमान ने अपनी प्रतिभा द्वारा उत्तर प्रदेश का नाम रोशन किया है तथा जनपद के खिलाडियों के लिए उत्साहवर्धन का कार्य किया। इस गौरवान्वित क्षण में जिलाधिकारी ने फरमान की माता को भी शॉल भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रजनीश कुमार मिश्र, संयुक्त निदेशक खान नवीन दास, स्पोंसरकर्ता भूपेन्द्र सिंह बिष्ट सहित कलक्ट्रेट के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here