प्रदेश सरकार हर सैक्टर के लिए ला रही है नई पॉलिसी

0
56

अवधनामा संवाददाता

आईआईए सहारनपुर चैप्टर के प्रतिनिधियों ने सम्मेलन में लिया भाग

सहारनपुर। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन व उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान लखनऊ में आयोजित कृषि आधारित एमएसएमई उद्यमी महासम्मेलन व इंडिया फूड एक्सपो- 2022 का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल हुए और उनके साथ एमएसएमई मंत्री राकेश सचान व स्वतंत्र प्रभार दिनेश प्रताप सिंह भी उपस्थित रहे।
आईआईए सहारनपुर चैप्टर चेयरमैन प्रमोद सडाना ने बताया कि सहारनपुर चैप्टर से लगभग 20 सदस्यों का एक प्रतिनिधिमंडल उद्यमी महासम्मेलन में गया था। उद्यमी महासम्मेलन में उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल हुए और उनके साथ एमएसएमई मंत्री राकेश सचान व स्वतंत्र प्रभार दिनेश प्रताप सिंह उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदर्शनी का अवलोकन कर प्रदर्शनी में लगे उत्पादों को सराहा। सम्मेलन के दौरान मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि प्रदेश सरकार की ओर से जल्द लाए जाने वाली खाद्य प्रसंस्करण नीति में एमएसएमई क्षेत्र के उद्यमियों की ओर से उठाए गए मुद्दे पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने उद्यमी महासम्मेलन में आए उद्यमियों को बताया कि उत्तर प्रदेश में फरवरी में होने जा रहे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर सरकार ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी है। खाद्य प्रसंस्करण नीति-2022 में खाद्य प्रसंस्करण को बढ़ावा देने के लिए कुछ नए कदम उठाने जा रहे हैं। खाद्य प्रसंस्करण उद्योग को सीधे अपना उत्पाद बेचने वाले किसानों को बेहतर मूल्य प्राप्त करने में सुविधा होगी। ऐसी उपज को मंडी शुल्क और उपकर से छूट दिए जाने के प्रस्ताव पर गंभीरता से विचार करेंगे। इसके अलावा निर्यात सब्सिडी में देने का प्रस्ताव भी प्रदेश सरकार के पास विचाराधीन है। साथ ही विभागो द्वारा उद्यमियों को परेशान करने की बात सामने आई है। उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि किसी भी सेक्टर के उद्यमी को किसी भी विभाग से कोई भी परेशानी नहीं होने दी जाएगी। निजी भूमि क्रय करने के और भू-परिवर्तन को लेकर भी अनेक बाधाएं सामने आई है, उनके सरलीकरण करने के लिए शासन स्तर पर प्रयास किया जाएगा और हमारी सरकार द्वारा सभी सैक्टर के लिए कार्य किया जा रहा है। तीन दिवसीय कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल, दयाशंकर मिश्र दयालु, मंत्री, व अन्य प्रशासनिक अधिकारी के साथ सहारनपुर चैप्टर से उद्यमी महासम्मेलन में पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष रामजी सुनेजा, प्रमोद मिगलानी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष केआर सिंघल, आरके धवन, कोषाध्यक्ष सुनील सैनी, मंडलीय सचिव अशोक छाबड़ा, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष एसकुमार, ऋषभ अग्रवाल, विनय दहूजा, सतीश अरोड़ा, वीरभान भटेजा, अरविंद खन्ना, राजेश सपरा, हरजीत सिंह, अनुज जैन आदि शामिल रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here