शांतिपूर्ण एवं सकुशल संपन्न हुआ गोला विधानसभा का उपचुनाव

0
79

अवधनामा संवाददाता

लखीमपुर खीरी .विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र गोला गोकरणनाथ उपचुनाव के लिए मतदान निष्पक्षए शांतिपूर्ण एवं सकुशल संपन्न हुआ। जिसमें मतदाताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। मतदान सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद रहा। एडीजीए आईजीए डीएमए एसपी के साथ अन्य अधिकारियों की गाड़ियां दौड़ती रहीं। जहां भी ईवीएम खराबी की सूचना मिली तत्काल उन्हें बदला गया। हर बूथ पर सीएपीएफ की तैनाती की गई थी उपचुनाव में खासकर युवाओं का जोश सर चढ़कर बोला। पहली बार बने नए मतदाता और महिलाओं ने भी मतदान करने में विशेष रुचि दिखाई। वहींए चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए पर्याप्त मात्रा में फोर्स लगाई गई थी। जिले की फोर्स के साथ बाहर से आए केंद्रीय बल के जवान भी पूरी मुस्तैदी से लगे हुए थे। जिले के प्रशासनिक व पुलिस महकमा की तत्परता से चुनाव निष्पक्ष स्वतंत्र और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया सुरक्षा को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारीए डीएम महेंद्र बहादुर सिंह और एसपी संजीव सुमन लगातार गतिशील रहे। भारी दल.बल के साथ अधिकारी द्वय ने विधानसभा क्षेत्र का भ्रमण कर दिया। जिलेभर की कुशलता पर डीएम की नजर बनी रही। डीएम.एसपी अपने अपने मोबाइल के माध्यम से पूरे विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की स्थिति पर नजर बनाए रखी। इस दौरान विभिन्न दलों के एजेंट से बातचीत कर उनका फीडबैक लिया। जिस पर उन्होंने कोई समस्या नहीं होने की बात कही।मतदान शुरू ही डीएम महेंद्र बहादुर सिंह व एसपी संजीव सुमन अपनी पूरी टीम के साथ निकल गए। उन्होंने मतदान स्थल पब्लिक इंटर कॉलेजए कृषक समाज इंटर कॉलेजए गांधी स्मारक उच्चतर माध्यमिक विद्यालयए प्राथमिक विद्यालय लाल्हापुरए उच्च प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मणजतीए प्राथमिक स्कूल लक्ष्मणजतीए प्राथमिक विद्यालय मदनपुरए उच्च प्राथमिक विद्यालय रायपुर घुन्सीए प्राथमिक विद्यालय सिकंद्राबादए सुभाष प्राथमिक विद्यालय नगर क्षेत्र गोलाए उच्चतर प्राथमिक विद्यालय त्रिलोक गिरी नगर क्षेत्रए गुरु नानक कन्या इंटर कॉलेज सहित बड़ी संख्या में मतदान स्थलों का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान डीएम बूथ के पीठासीन अधिकारी से मतदान की कुशलता की जानकारी लेते रहे। वहीं पुलिस अधीक्षक भी हर बूथ पर तैनात फोर्स से वहां की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे। दोनों अफसरों ने अधीनस्थों से पूछा कि सब कुछ व्यवस्थित तो है। हां में जबाव मिलने पर अफसर संतुष्ट हुए।आयोग से नामित प्रेक्षक गोपाल मीणा ने भ्रमणसील रहकर बड़ी संख्या में मतदेय स्थलों का भ्रमण किया। एडीएम संजय कुमार सिंह ने एएसपी अरुण कुमार सिंह के संग दाऊदपुरए करसौरए गुजाराए लखहाभूड़ए अलीगंज भूड समेत दर्जनों मतदेय स्थलों का भ्रमण किया। वही एडीजी बृजभूषण शर्माए आईजी लक्ष्मी सिंह ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के विभिन्न बूथों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। दो सुपर जोनल मजिस्ट्रेट ने गैर जनपदीय एएसपी संग भ्रमणशील रहे। विधान सभा उपचुनाव के लिए मतदान शांतिपूर्ण ढंग से निष्पक्ष एवं निर्विघ्नं संपन्न हुआ। अफसरों ने राहत की सांस ली है। डीएमए एसपी ने मतदाताओं का आभार जताया है। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अर्धसैनिक बल व पुलिस के जवानों को बधाई दी है।

 

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here