एनसीएल में सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान हितग्राही सम्मेलन का हुआ आयोजन

0
53

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र/सिंगरौली नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के मुख्यालय सहित विभिन्न परियोजनाओं व इकाइयों में ‘सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2022’ के अंतर्गत हितग्राही सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में कंपनी के उपभोक्ताओं व आपूर्तिकर्ताओं ने भाग लिया ।
एनसीएल मुख्यालय में आयोजित इस सम्मेलन  के दौरान सर्वप्रथम मुख्यालय के विभागाध्यक्षों ने कंपनी में इलेक्ट्रोनिक माध्यम से चल रही निविदा प्रक्रिया, जेम पोर्टल के उपयोग, प्रक्रियाओं के स्वचालन व पारदर्शिता, स्पेयर पार्ट्स व अन्य सामग्रियों की समय से आपूर्ति एवं गुणवत्ता तथा बिलिंग प्रक्रिया जैसे अनेक मुद्दों पर अपनी बात रखी और हितग्राहियों को उनकी समस्याओं व शंकाओं को खुलकर बताने  के लिए प्रोत्साहित किया ।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित हितग्राहियों  की छोटी-छोटी समस्याओं एवं शांकाओं का समाधान किया गया और साथ ही कई महत्वपूर्ण  सुझाव भी प्राप्त हुए । इस दौरान सम्बंधित विभागाध्यक्षों ने हितग्राहियों को उनके द्वारा उठाए गए विषयों पर विधिवत जानकारी दी ।
अनेक हितग्राहियों ने एनसीएल के साथ उत्कृष्ट व्यावसायिक सम्बन्धों पर संतुष्टि जताई और कंपनी द्वारा मिल रहे सहयोग के लिए धन्यवाद दिया ।
सम्मेलन में एनसीएल प्रबंधन की ओर से महाप्रबंधक(सामग्री प्रबंधन)  एनएस सैनी, महाप्रबंधक (उत्खनन)  भारतेन्दु कुमार, महाप्रबंधक (सिविल)  एके सिंह, महाप्रबंधक(ई &एम)  संजीव चावला , महाप्रबंधक (सीएमसी)  सुमन सौरभ, मुख्य प्रबन्धक(आईईडी/ सतर्कता)  एमके सिंह, मुख्य प्रबन्धक(वित्त)  राजेश कुमार उपस्थित रहे । इसके साथ ही बड़ी संख्या में परियोजनाओं से अधिकारी व कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन में मुख्य प्रबन्धक(सामग्री प्रबंधन)  ओपी श्रीवास्तव ने किया।
गौरतलब है कि एनसीएल के मुख्यालय सहित सभी परियोजनाओं एवं इकाइयों में दिनांक 31 अक्तूबर से 6 नवंबर 2022 तक “भ्रष्टाचार मुक्त भारत – विकसित भारत” विषय पर सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2022 मनाया जा रहा है ।  इस दौरान कंपनी विविध कार्यक्रमों का आयोजन कर भ्रष्टाचार के खिलाफ व्यापक स्तर पर जनजागरूकता फैला रही है ।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here