अवधनामा संवाददाता
सहारनपुर। जौनपुर समाजवादी पार्टी की मछली शहर विधानसभा क्षेत्र की विधायक डा.रागिनी सोनकर ने कहा कि स्वस्थ शरीर मे ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है। इसलिए बच्चो को अपने सर्वांगीण विकास के लिए खेलो मे प्रतिभाग करना चाहिए।
विधायक डा.रागिनी सोनकर मीठेपार के ग्राम बरौली में आयोजित न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रही थी। उन्होने कहा कि खेलो से शारीरिक विकास होने के साथ आपसी समन्वय की भावना भी मजबूत होती है। उन्होने बच्चो से पढाई के साथ ही खेलकूद को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाने का आहवान किया। विधायक डा.रागिनी सोनकर ने प्रतियोगिता मे विजेता खिलाडियो को पुरस्कार देकर सम्मानित किया, जबकि प्रतियोगिता के आयोजको ने विधायक रागिनी को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मान किया।