अवधनामा संवाददाता
अयोध्या। थाना पूरा कलंदर क्षेत्र के बैसिंह गांव में बुधवार को संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव पेड़ से लटका पाए जाने के मामले में गुरुवार गांव के लोग भड़क गए। आक्रोशित ग्रामीणों ने परिजनों के साथ दर्शननगर रसूलाबाद मार्ग पर समाहा चौराहे पर शव सड़क पर रख कर जाम लगा दिया। आक्रोशित लोगों ने गांव के दो लोगों के विरुद्ध हत्या की केस दर्ज करने के साथ शीघ्र गिरफ्तारी की मांग उठाई। जाम की सूचना पर मौके पर पहुंचे सीओ अयोध्या डा राजेश तिवारी के आश्वासन के बाद जाम खुला। बुधवार को बैसिंह गांव के रहने वाले युवक सूरज साहू पुत्र देवनारायन का शव पेड़ से लटकता मिला था। मृतक की जेब से मिले सुसाइड नोट और पिता की तहरीर पर गांव के सोनिया यादव और गबड्ड यादव के विरुद्ध आत्महत्या के लिए प्रेरित करने की धारा में रिपोर्ट दर्ज की गई थी। इसी को लेकर बुधवार से परिजन हत्या की रिपोर्ट और गिरफ्तारी की मांग को लेकर अड़े थे। इस घटना को लेकर पूरा गांव एकजुट हो गया और समाहा चौराहे पर शव रख जाम लगा दिया। मौके पर पहुंचे सीओ अयोध्या और थानाध्यक्ष के आश्वासन के बाद किसी तरह जाम खुला। सीओ ने बताया कि हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर शीघ्र आरोपितों की गिरफ्तारी की जायेगी। वहीं मौके पर पहुंचे भारत की जनवादी सभा के पूर्व प्रदेश महासचिव सत्यभान सिंह जनवादी ने युवक की हत्या पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने कहा आरोपित अपराधी किस्म के हैं और तस्करी करते हैं। दोनों युवक को बुला कर ले गए और हत्या कर शव पेड़ से लटका दिया। उन्होंने कहा कि संगठन आरोपितों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग करता है।
Also read