डिश टीवी इंडिया ने लॉन्च किया ओटीटी मनोरंजन का एकमात्र ठिकाना- वॉचो ओटीटी प्लान- “वन है तो डन है”

0
73

नई दिल्ली : अपने ओरिजिनल कंटेंट की सफलता के बाद, वॉचो सबसे लोकप्रिय ओटीटी प्लेटफॉर्म के पैकेज देकर अपनी पेशकश का विस्‍तार कर रहा है। इससे सब्सक्राइर्ब्स को एक ही सब्सक्रिप्शन की सुविधा में डिजिटल कंटेंट की एक पूरी दुनिया मिल रही है।

 

वॉचो द्वारा डिज़्नी+हॉटस्टार,ज़ी5, सोनीलिव, लाइन्सगेट प्ले, हंगामा प्ले, होईचोई,क्लिक, एपिकऑन, चौपाल और ओहो गुजराती के ओटीटी कंटेंट को सिंगल लॉग इन और सब्सक्रिप्शन मॉडल के जरिये पेश किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, सब्सक्राइबर्स 35+ आकर्षक वेब सीरीज, स्वैग (यूजीसी कंटेंट), स्‍नैकेबल शो और वॉचो एक्सक्लूसिव से लेकर लाइव टीवी सहित ओरिजिनल कंटेंट की विशाल लाइब्रेरी का आनंद ले पाएंगे। डिश टीवी अपने प्लान का और विस्तार करेगा, क्योंकि वॉचो को मनोरंजन का एक व्यापक ठिकाना बनाने के लिये और भी ओटीटी प्लेटफॉर्म आने वाले हैं।

 

भारतीय ओटीटी दर्शकों को नए कंटेंट देखने के लिये कई सारे प्लेटफॉर्म के बीच दौड़ लगानी पड़ती है। वॉचो की नवीनतम ओटीटी एग्रीग्रेशन सर्विस, “वन है तो डन है” अपने वादे पर खरी उतरती है, जो देखने के अनुभव को बेहतर बनाते हुए, एक ही जगह पर ज्यादा से ज्यादा कंटेंट तक पहुंच में आसानी के लिये एक प्लान और एक भुगतान पैकेज की सुविधा प्रदान करना चाहता है। इसके अलावा, एक शुरूआती ऑफर  (सीमित अवधि के लिये उपलब्ध) के रूप में, डिश टीवी, डी2एच और सिटी केबल ग्राहक बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के एक महीने के लिये नई सेवा का लाभ उठा सकते हैं और आनंद ले सकते हैं। एक बार सदस्यता लेने के बाद, यूजर्स के पास ऐप या वेब के माध्यम से मोबाइल, टैबलेट, लैपटॉप और टीवी पर ओटीटी कंटेंट तक पहुंचने की सुविधा होगी।

 

लॉन्च के मौके पर, अनिल दुआ, ग्रुप सीईओ, डिश टीवी इंडिया लिमिटेड का कहना है, “डीटीएच टेक्नोलॉजी में अग्रणी, डिश इंडिया ने भारतीय टेलीविजन क्षेत्र को बदलने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। डिजिटलीकरण की तेज रफ्तार, ग्राहकों की बदलती पसंद और इंडस्ट्री में बड़े बदलाव आने के साथ, हम  वीडियो स्ट्रीमिंग एप्स (ओटीटी) को एक ही जगह पर दिखाने की तरफ आगे बढ़ रहे हैं और इस तरह वॉचो का दायरा बढ़ रहा है। वॉचो की इस नई सर्विस के साथ, हम अपने ओटीटी कंटेंट वितरण प्लेटफॉर्म को सिंगल सब्सक्रिप्शन का मौका देकर मजबूत कर रहे हैं, इससे हमारे सब्सक्राइबर को अद्भुत वैल्यू और सुविधा मिलेगी। इस नई सर्विस के साथ ओरिजिनल कंटेंट, लिनियर टीवी और किसी भी समय, कहीं भी किसी भी स्क्रीन पर अलग-अलग तरह के ऑन-डिमांड मनोरंजन के लिये, हम वॉचो को मनोरंजन का एकमात्र ठिकाना बनाना चाहते हैं।“

 

 सुखप्रीत सिंह, कॉरपोरेट हेड- मार्केटिंग, डिश टीवी एवं वॉचो, डिश टीवी इंडिया लिमिटेड का कहना है, “वॉचो- हमारे देसी ओटीटी प्लेटफॉर्म का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है और वित्त वर्ष 2022 की पहली तिमाही के अंत तक यह 6 करोड़ से भी ज्यादा डाउनलोड की संख्या तक पहुंच गया। ओटीटी इंडस्ट्री कई सारे ओटीटी एप्स के साथ तेजी से बढ़ती जा रही है, जिससे ग्राहकों को अपनी पसंद का कंटेंट ढूंढने के लिये संघर्ष करना पड़ता है। ग्राहकों की इस परेशानी को दूर करने के लिये, हम लेकर आए हैं वॉचो ओटीटी एग्रीगेशन सर्विस जोकि किफायती दर पर डिजिटल कंटेंट की समग्र खपत को बढ़ाएगा। इसके साथ हम एक ही प्लेटफॉर्म से कई सारे ओटीटी प्लेटफॉर्म तक पहुंच बनाएंगे।”

 

चार सब्सक्रिप्शन पैक्‍स ग्राहकों की विभिन्न जरूरतों को पूरा करने के लिये डिजाइन किए गए हैं।

 

वॉचो मासिक सदस्यता पैक के माध्यम से दर्शक असीमित मनोरंजन का आनंद ले सकते हैं:

वॉचो मिर्ची 49/रुपये में वॉचो मस्ती 99/रुपये वॉचो धमाल 199/रुपये में वॉचो मैक्स 299/रुपये
वॉचो ज़ी5 डिज़्नी+हॉटस्टार सोनीलिव
हंगामा प्ले वॉचो ज़ी5 डिज़्नी+हॉटस्टार
एपिक ऑन होईचोई वॉचो ज़ी5
ओहो गुजराती हंगामा प्ले लायंसगेट प्ले वॉचो
क्लिक एपिक ऑन होईचोई लायंसगेट प्ले
  चौपाल हंगामा प्ले होईचोई
  ओहो गुजराती एपिक ऑन हंगामा प्ले
  क्लिक चौपाल एपिक ऑन
    ओहो गुजराती चौपाल
    क्लिक ओहो गुजराती
      क्लिक

 

“वॉचो के लिये डिश टीवी के साथ जुड़कर हमें बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है। जैसा कि इस साझेदारी के माध्यम से डिज़्नी+हॉटस्टार अपने बेहतरीन कंटेंट पेश करता रहेगा, हमें उम्मीद है कि अपने नए दर्शकों को अपनी विशाल लाइब्रेरी तक लेकर आएंगे। वॉचो के ग्राहक बिंज वॉच कर सकते हैं और डिज़्नी+हॉटस्टार के सबसे बेहतरीन कंटेंट का आनंद उठा सकते हैं।”, यह कहना है गुरजीव सिंह कपूर, हेड – डिस्ट्रीब्यूशन एंड इंटरनेशनल, इंडिया, डिज़्नी स्टार।

 

इस साझेदारी के बारे में, विवेक अरोड़ा, हेड अलायंसेस एंड पार्टनरशिप, जीईईएल-साउथ एशिया का कहना है, “ज़ी5 में अपनी उपस्थिति को विस्तार देने, कंटेंट की खपत को सबके लिये सुलभ बनाने और सभी बाजारों में दर्शकों की पहुंच में लाने की हमारी हमेशा कोशिश होती है। वॉचो के लिये डिश टीवी के साथ साझेदारी करते हुए बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है, जिसका लक्ष्य भारत में डिजिटल कंटेंट की खपत के दायरे को बढ़ाना। ज़ी5 एक मजबूत स्लेट प्रदान करता है, जिसमें अलग-अलग जोनर के विविध कंटेंट के साथ-साथ कई भाषाओं में कैच-अप टीवी, पुराने क्लासिक और ब्लॉकबस्टर्स शामिल होंगे। हम नवाचारों और साझेदारियों के माध्यम से दर्शकों के साथ अपने जुड़ाव को मजबूत करते रहेंगे, इस प्लेटफॉर्म पर एक बेहतर अनुभव के लिये अद्भुत मनोरंजन की पेशकश करते रहेंगे।”

 

लॉन्च के मौके पर, अमित धानुका, एक्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट लायंसगेट, ने कहा, “हम लायंसगेट प्ले में डिश टीवी के वॉचो पर एक साथ ढेर सारी नवीनतम पेशकश के लिये साझेदारी के लिये उत्साहित हैं। भारत में लगातार विकसित हो रहे ओटीटी स्पेस के साथ, ऐप बंडलिंग,  ब्रांडों को व्यापक रूप से ग्राहकों तक पहुंचने में मदद के लिये एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और आगे भी ऐसा ही करता रहेगा। इस व्यापक साझेदारी के साथ भी, हमारा लक्ष्य दर्शकों को अपने बेहतरीन कंटेंट को एक अच्छी कीमत पर पेश करना है और उन्हें देखने का एक बेहतर अनुभव प्रदान करना है।”

 

लॉन्च पर, एपिक ऑन के सीओओ, सौर्ज्‍या मोहंती ने कहा, “डिजिटल ईकोसिस्टम लगातार विकसित हो रहा है और ग्राहक भी आगे बढ़ रहे हैं। आज के दौर के बाजार में, सभी प्लेटफार्म पर मौजूद रहने की जरूरत है और एग्रीगेशन तेजी से ग्राहक को यह देखने में मदद करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है कि क्या देखना है। वॉचो के साथ, हमें उम्मीद है कि हम देश भर में दर्शकों के एक बड़े समूह के लिये अपने प्रीमियम और मल्टीफॉर्म प्रस्तुति का विस्तार कर पाएंगे।”

 

इसमें अपनी बात जोड़ते हुए, सौम्या मुखर्जी, सीओओ होईचोई ने कहा, “हम हमेशा से होईचोई को अपने ग्राहकों के लिये आसान और आसानी से सुलभ बनाना चाहते हैं। वॉचो का हिस्सा बनना हमें इस दिशा में आगे ले जाएगा। ओटीटी एग्रीगेशन के इस रूप के साथ, दर्शक बड़ी संख्या में प्लेटफॉर्म तक पहुंच पाएंगे, वो भी एक ही लॉगिन के साथ। यह हमारे ग्राहकों को सबसे सुविधाजनक और आनंददायक देखने का अनुभव प्रदान करने के हमारे उद्देश्य के अनुरूप है और सभी दर्शकों के लिये होईचोई की पहुंच का विस्तार करने के हमारे सफर में फिट बैठता है।”

 

श्री अभय कुमार तांतिया, डायरेक्टर, एंजल टेलीविजन प्राइवेट लिमिटेड (क्लिक) का कहना है, “वॉचो के साथ साझेदारी करके बेहद खुशी और गर्व का अनुभव हो रहा है। डिश टीवी लंबे समय से डीटीएच स्पेस में बाजार के लीडर्स में से एक रहा है और इसने एक ओटीटी प्लेटफॉर्म वॉचो लॉन्च किया है जो अन्य ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिये मार्केटप्लेस के रूप में काम करेगा। इसलिए, हमें इस रिश्ते का विस्तार करने और वॉचो के साथ इसे आगे बढ़ाने की बेहद खुशी है। उम्मीद है, अन्य प्लेटफॉर्म्स के साथ-साथ यह सफर यादगार होगा। हम ज्यादा से ज्यादा लोगों की सेवा करने और लोगों तक पहुंचने की उम्मीद कर रहे हैं। यहां से केवल आगे और ऊपर की ओर जाना है।”

 

श्री अभिषेक जैन, फाउंडर, ओहो गुजराती का कहना है, “आज, ओहो गुजराती, गुजराती बाजार में सबसे प्रमुख रीजनल ओटीटी प्लेटफॉर्म है। 25 से भी ज्यादा ओरिजिनल शोज़ के साथ, हमें हर महीने 2 नए ओरिजिनल्स जोड़ने की उम्मीद है। गुजरात में बड़े पैमाने पर लोगों की स्वीकार्यता मिलने के बाद, व्यापक पहुंच के लिये राष्ट्रीय स्तर की कंपनियों के साथ साझेदारी करने का इंतजार है। डिश टीवी का वेंचर, वॉचो पूरी तरह से एक एंटरटेनमेन्ट पैकेज है जोकि आपके पसंदीदा शोज़ और फिल्में देखने का नया और आसान तरीका उपलब्ध कराता है। हमें ऐसा लगता है कि बड़े पैमाने पर दर्शकों तक पहुंचने का यह सही जरिया है और इसकी व्यापक पेशकश का हिस्सा बनकर बहुत अच्छा लग रहा है। हमें पूरी दुनिया में ज्यादा से ज्यादा शानदार गुजराती शोज़ और फिल्मों के जरिये अधिक से अधिक लोगों का मनोरंजन करने की उम्मीद है।”

 

श्री संदीप बंसल, मैनिजिंग डायरेक्टर, चौपाल का कहना है, “चौपाल सीमाओं से परे मनोरंजन का प्रतीक है, जहां भारतीय पैनोरमा की एक झलक देते हुए क्षेत्रीय भाषाएं और संस्कृतियां आपस में मिलती हैं। चौपाल में, हम हमेशा से अपने ग्राहकों को मातृभाषाओं- पंजाबी, हरियाणवी और भोजपुरी में पेश करने के मामले में विकल्पों का खजाना देने में विश्वास करते हैं। 2021 में अपनी शुरूआत के बाद से, चौपाल ने बड़ी स्क्रीन और कनेक्टेड डिवाइस पर कंटेंट की खपत में भारी वृद्धि देखी है। हमें उम्मीद है कि डिश टीवी के वॉचो के साथ जुड़ने से चौपाल के जुड़ाव को और बल मिलेगा और इसके कंटेंट को क्षेत्र तथा भाषा की सभी बाधाओं को पार करने में मदद मिलेगी। हम दोनों ब्रांडों के बीच साझेदारी को लेकर उत्‍साहित हैं।”

 

इस साझेदारी के बारे में, श्री सिद्धार्थ रॉय, सीईओ, हंगामा डिजिटल मीडिया का कहना है, “हंगामा प्ले के कंटेंट की लाइब्रेरी, विविधतापूर्ण, कई भाषाओं और कई जोनर में है। वॉचो के साथ हमारी साझेदारी हमें ग्राहकों को संपूर्ण मनोरंजन की पेशकश करने में सक्षम बनाएगी, जो उन्हें फिल्मों, टीवी शोज़ और हंगामा ओरिजिनल की बेहतरीन लाइब्रेरी तक लेकर जाएगा। वॉचो के साथ जुड़कर हमें बेहद खुशी हो रही है और हमें पूरी उम्मीद है कि हंगामा प्ले द्वारा प्रदान किए जाने वाले कंटेंट का अनुभव वॉचो दर्शकों को खुशी देगा और नए ग्राहकों तक हमारी पहुंच को भी बढ़ाएगा।”

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here