शिया वक़्फ़ बोर्ड के चेयरमैन ने मातमी अंजुमनों के साथ की बैठक, बताई 1 साल की उपलब्धियां

0
65
चेयरमैन ने वक़्क़ सम्पत्तियों की हिफाज़त के लिए शिया कौम से मांगा सहयोग
अवधनामा संवाददाता
लखनऊ।  शिया वक़्फ़ बोर्ड के अध्यक्ष अली जैदी ने आज मातमी अंजुमनों के साथ पुराने लखनऊ में स्थित शिया यतीम खाने में बैठक कर 1 साल के अपने कार्यकाल में शिया वक़्फ़ बोर्ड की संपत्तियों की हिफाज़त और बोर्ड में फैले भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए बोर्ड के द्वारा किए गए कामों को बताकर मातमी अंजुमन का सहयोग शिया वक्फ बोर्ड की संपत्तियों को बचाने के लिए मांगा ।
मातमी अंजुमनों के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन अली जैदी ने बताया कि 18 अगस्त को उन्होंने जब चेयरमैन पद का पदभार संभाला था तब  शिया वक़्फ़ बोर्ड के खजाने में मात्र 36 लाख रुपए थे और कर्मचारियों की तनखाए बाकी थी उन्होंने बताया कि 1 साल के अपने कार्यकाल में उन्होंने शिया वक्फ बोर्ड के खजाने को एक करोड़ 29 लाख रुपए जमा कर करीब 1 करोड़ रुपए की व्रद्धि मात्र एक साल में कर दी । उन्होंने कहा कि शिया वक़्फ़ बोर्ड की संपत्तियां बुरी तरह से कुरदबुर्ग की गई लेकिन अब उनके कार्यकाल में ऐसा नहीं होगा उन्होंने कहा कि वक़्फ़ की संपत्तियों को बचाने के लिए बोर्ड के साथ-साथ शिया कौम के लोगों को भी सामने आना होगा जिसमें मातमी अंजुमने अपना अहम किरदार निभा सकती हैं।  ज़ैदी ने बताया कि उन्होंने गरीब शिया परिवारों के लिए आवास योजना बनाई है जिसमें बोर्ड की तरफ से गरीब परिवारों को 200 मकान बना कर दिए जाएंगे उन्होंने बताया कि जमीन मुफ्त होगी और उसके निर्माण में लगने वाली लागत को बहुत ही मामूली तौर पर लिया जाएगा । शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन अली जैदी ने कहा कि उन्होंने जब अध्यक्ष का पद संभाला था तो सबसे पहले उन्होंने शिया वक्फ बोर्ड के अंदर फैले भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने की मुहिम छेड़ी थी और वो पूरी तरह से कामयाब हो गए हैं और बोर्ड को पटरी पर लाने के बाद अब वो चाहते हैं कि बोर्ड को गति दी जाए ताकि पूरे उत्तर प्रदेश में फैली वक़्फ़ की जायदातों को बचा कर उन्हें सजाया संवारा जा सके । बोर्ड के चेयरमैन अली जैदी ने कहा कि उन्होंने अंजुमनों के साथ ये पहली मीटिंग की है और इस तरह की मीटिंग बदस्तूर जारी रहेगा ।
उत्तर प्रदेश के समस्त जिलों में मातमी अंजुमनों के साथ मीटिंग करके वक़्फ़ संपत्तियों की हिफाजत के लिए अंजुमनों और कौम के लोगों का सहयोग वो मांगेंगे। शिया यतीम खाने में अंजुमनों के साथ हुई मीटिंग में अली जैदी ने कहा कि शिया कौम के लिए उन्होंने चार महत्वपूर्ण योजनाएं बनाई हैं जिसमें चिकित्सा , शिक्षा, गरीबों के आवास और इमाम बारगाह कर्बला, और कब्रिस्तान की हिफाजत और उनके निर्माण की योजनाएं हैं जिन्हें जल्द अमल में लाया जाएगा। मीटिंग में आए मातमी अंजुमनों के जिम्मेदारों ने बोर्ड के अध्यक्ष अली जैदी को ये विश्वास दिलाया कि वक़्फ़ बचाओ वक़्फ़ सवारों अभियान में शिया कौम शिया वक्फ बोर्ड के साथ है और मातमी अंजुमने उनके कंधे से कंधा मिला कर चलेगी ।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here