राष्ट्र रक्षा संकल्प सभा का हुआ आयोजन

0
69

अवधनामा संवाददाता

अतरौलिया। सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्मदिन पर राष्ट्र रक्षा संकल्प सभा का हुआ आयोजन। ज्ञात हो की की क्षेत्र के से शोमापुर अतरौलिया स्थित परमहंस शिक्षा निकेतन पर भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती के शुभ अवसर पर राष्ट्र रक्षा संकल्प सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीएम कटिहार अध्यक्ष कुर्मी क्षत्रीय सभा लखनऊ ,व विशिष्ट अतिथि राजेंद्र कुमार सिंह विशिष्ट अतिथि योगेंद्र मौर्या एसएसपी आजमगढ़, संतोष वर्मा ,संजय सिंह पटेल ,भोजपुरी स्टार दीपक चौधरी रहे। कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम सरदार बलम भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किया गया तत्पश्चात मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का स्वागत किया गया ।कार्यक्रम में सभी वक्ताओं ने लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन पर प्रकाश डालें औरराष्ट्र हित मे उनके योगदान की सराहना की। कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा उपस्थित लोगों को राष्ट्र रक्षा की शपथ भी दिलाई गई ।मुख्य अतिथि डीएम कटिहार ने बताया कि आज सरदार वल्लभभाई पटेल की 147वां जन्मदिन मनाया गया। उन्होंने कहा कि उनके जीवन संघर्ष से सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए ।विद्यालय के बच्चों द्वारा मौन नाटक की प्रशंसा करते हुए कहा कि जिस प्रकार से मौन नाटक के माध्यम से हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई की भारी एकता दिखाई गई वह एक सराहनीय कार्य था । डीएम कटिहार ने बताया कि जो नई पीढ़ी है धार्मिक अंधविश्वास पर विश्वास ना करें, शिक्षा को और प्रभावी बनाने पर ध्यान दें। कांवड़ ढोने के बजाय विद्यालय से बस्ता ढोने से लाभ मिलेगा। संयोजकता पटेल नवरत्न वर्मा ने किया और कार्यक्रम की अध्यक्षता जियालाल पटेल ने किया। इस मौके पर योगेंद्र मौर्या, संतोष वर्मा, संग्राम सिंह पटेल, दीपक चौधरी ,रामप्यारे यादव, फूलचंद यादव, संतोष यादव, नीरज तिवारी ,हर्षित सिंह ,गया प्रसाद वर्मा, राजेश वर्मा ,रामेश्वर पटेल ,प्रमोद निषाद सहित लोग उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here