अवधनामा संवाददाता
सोलर प्लांट से उत्पादित बिजली खपत न होने पर ग्रिड को होगी सप्लाई
ग्रिड संयोजित सोलर प्लांट हेतु पोर्टल पर पंजीकरण शुरु
अधिक जानकारी के लिए दूरभाष 9415609051 पर करें संपर्क
ललितपुर। जिलाधिकारी आलोक सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है पर्यावरण प्रदूषण पर रोकथाम लगाने के लिए ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा दिया जा रहा है। इस दिशा में जिला प्रशासन यूपीनेडा के माध्यम से प्रयासरत है। उन्होंने बताया कि अब घरेलू उपभोक्ताओं के लिए ग्रिड संयोजित सोलर रूफ टॉप पॉवर प्लांट की योजना शुरू की गई है। इसमें प्रत्येक व्यक्ति व्यक्तिगत घर पर या औघोगिक भवन या किसी अन्य प्रकार के भवन पर पॉवर प्लांट स्थापित कर बिजली की जरूरत को पूरा कर सकता है। इस योजना में सोलर पॉवर प्लांट लगाने वाले व्यक्ति को सब्सिडी का लाभ दिया जाएगा। योजना के सम्बंध में जानकारी देते हुए प्रभारी परियोजना अधिकारी एम.ए. खान ने बताया कि कि ग्रिड संयोजित रूफटॉप सोलर पॉवर प्लांट योजना के तहत सोलर रूफटॉप पॉवर प्लांट लगाने पर भारत सरकार की ओर से एक किलोवाट से तीन किलोवाट क्षमता तक 14588 रूपये प्रति किलोवाट, चार किलोवाट से दस किलोवाट की क्षमता तक 7294 रूपये प्रति किलोवाट की दर से सब्सिडी दी जाएगी। इसी तरह उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से 15000 रूपये प्रति किलोवाट अथवा अधिकतम 30000 रूपये प्रति प्रोजेक्ट प्लांट की स्थापना के लिए दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि योजना के लिए राष्ट्रीय और राज्य पोर्टल पर पंजीकरण शुरू हो गया है। पोर्टल-यूपीनेडा सोलर रूफ टॉप पोर्टल डाट काम पर कोई भी उपभोक्ता पंजीकरण करा सकता है। यदि प्लांट से उत्पादित बिजली की खपत नहीं होती है, तो ग्रिड को दी जाएगी। उसके एवज में धनराशि यूपी पी0सी0एल0 द्वारा उपलब्ध करायी जाएगी। इसके लिए घर में नया मीटर लगाया जाएगा, जो प्लांट से कनेक्टेड रहेगा। उन्होंने बताया कि कोई भी उपभोक्ता अपने आवास अथवा भवन के लिए स्वीकृत लोड के बराबर सोलर पॉवर प्लांट लगवा सकते हैं। इसके लिए छत पर दस वर्ग मीटर प्रति किलोवाट दक्षिण दिशा में छाया रहित स्थल होना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए प्रभारी परियोजना अधिकारी के दूरभाष 9415609051 पर संपर्क किया जा सकता है।