अवधनामा संवाददाता
सोनभद्र/ब्यूरो एनटीपीसी विंध्याचल के सर्वेश्वरधाम मंदिर के समीप तालाब के छट घाट पर पूर्ण भक्ति भाव एवं श्रद्धा एवं समर्पण के साथ छट पूजन का आयोजन किया गया । छट पर्व भगवान भास्कर को समर्पित एवं पवित्रता एवं सदभावना का प्रतीक है । इसे श्रद्धालु तीन दिवस तक पूर्ण पवित्रता एवं भक्ति भाव के साथ मानते है । इसके अंतर्गत कल दिनांक 30-10-2022 को सायंम कालीन बेला में डूबते हुये सूर्य को श्रद्धालुओं द्वारा अर्घ दिया गया तथा आज दिनांक 31-10-2022 को प्रातः कालीन बेला में श्रद्धालुओं द्वारा उगते हुये सूर्य को अर्घ देने के साथ छट महापर्व का समापन हुआ । इस अवसर पर परियोजना प्रमुख श्री एस. सी. नायक, श्री ई. सत्या फणी कुमार, मुख्य महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण), सांसद (सीधी) लोक सभा तथा विधायक सिंगरौली, परियोजना के सभी महाप्रबंधकगण, सुहासिनी संघ के पदाधिकारीगण एवं यूनियन/एसोसिएशन के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे । इस महापर्व को मनाने हेतु एनटीपीसी परियोजना के अलावा आस-पास के क्षेत्रों से भी भारी मात्रा में श्रद्धालुजन एकत्रित हुये ।
Also read