नई दिल्ली। भाजपा के साथ रहते हुए भी सुब्रमण्यम स्वामी केंद्र सरकार पर कई बार हमलावर होते नजर आए हैं। कई बार उन्होंने देश की आर्थिक स्थिति से लेकर कई अन्य मुद्दों पर पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार को कटघरे में खड़ा करने की कोशिश की है। हालांकि सोमवार को स्वामी ने एक सनसनीखेज ट्वीट कर दिया जिसमें सीधे तौर पर पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर गंभीर आरोप लगाते वे नजर आए।
भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर उनके खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया। स्वामी ने लिखा, ‘मुझे उम्मीद है कि मोदी और शाह मुझ पर हरेन पांडेय की तरह योजना नहीं बना रहे हैं।’ भाजपा नेता ने आगे लिखा, ‘यदि ऐसा है तो मुझे अपने दोस्तों को सचेत करना पड़ सकता है।’
स्वामी यहीं नहीं रूके और आगे लिखा, ‘याद रखें मैं जितना अच्छा पाता हूं, वही देता भी हूं। आरएसएस में सर्वोच्च पदों पर जो रहें, इन दोनों ने उन्हें भी झांसा दिया है।’
हरेन पंड्या कौन थे, क्या है पूरी कहानी?
हरेन पंड्या गुजरात के पूर्व गृह मंत्री थे। 26 मार्च 2003 को सुबह लगभग 7:40 बजे पंड्या को दो अज्ञात हमलावरों ने मार डाला। पंड्या पर ये हमला उस समय हुआ जब इन्होंने अहमदाबाद के लॉ गार्डन में सुबह की अपनी सैर समाप्त ही की थी। पंड्या की लाश उनके कार में मिली थी।
उनकी हत्या के बाद बहुत सारे विवाद हुए। यहां तक कि तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत के तत्कालीन उप प्रधान मंत्री लाल कृष्ण आडवाणी जैसे शीर्ष भाजपा नेता आरएसएस के भीतर ही गहन जांच के दायरे में थे। पंड्या भी खुद आरएसएस के सदस्य थे।
बताया जाता है कि आईपीएस अधिकारी संजीव भट्ट ने भी पांड्या को उनकी जान के लिए खतरे के बारे में सचेत किया था और यहां तक कि गोधरा दंगों की जांच कर रहे विशेष जांच दल को भी पंड्या के बारे में बताया था। पंड्या के पिता विट्ठलभाई पांड्या ने भी गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाए थे।