जिले के 99 आंगनबाड़ी केंद्र बनेंगे आदर्श

0
116

अवधनामा संवाददाता

ललितपुर। जिले के 99 आंगनबाड़ी केंद्रों को आदर्श बनाने के लिए चुना गया है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित जिलास्तरीय अधिकारियों ने चिन्हित केंद्र गोद लिए हैं। प्रत्येक ने तीन तीन केंद्र गोद लिए हैं, वह केंद्रों को बेहतर बनाने के साथ आधारभूत संरचना एवं  संसाधन के आधार पर अंकों का आवंटन भी करेंगे।
इस समय जिले में 1124 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हो रहे हैं। इनमें से 99 आंगनबाड़ी केंद्रों को आदर्श बनाने का निर्णय लिया गया है। जिला कार्यक्रम अधिकारी नीरज सिंह ने बताया कि आदर्श आंगनबाड़ी केंद्र के लिए मानक तय किए गए हैं। अंकों के आधार पर आंगनबाड़ी केंद्रों को आदर्श घोषित किया जाएगा। आदर्श आंगनबाड़ी केंद्र के लिए कुल 100 अंकों में से 80 अंक होना आवश्यक है। आधारभूत संरचना एवं संसाधन के 30 अंक रखे गए हैं, इनमें विद्युतीकरण के 10 अंक, पेयजल के 10 अंक,शौचालय के 10 अंक हैं। लाभार्थी को सेवाएं व उसकी स्थिति के 30 अंक निर्धारित किए गए हैं। इनमें बच्चों के पोषण स्तर के 10 अंक,अनुपूरक पुष्टाहार के 10 अंक, सामुदायिक आधारित गुणवत्ता आयोजन के 10 अंक हैं। ईसीसीई (अरली चाइल्ड केयर एंड एजुकेशन) के 30 अंक आवंटित हैं। इनमें ईसीसीई नियमित आयोजन के 10 अंक, पीटीएम (पेरेंट्स मीटिंग)के 10 अंक, प्री स्कूल किट के 10 अंक, ईसीसीई सामग्री के 10 अंक हैं। आंगनबाड़ी कार्यक्षमता के 10 अंक रखे गए हैं। चिन्हित केंद्रों को इस माह के अंत तक आदर्श बनाने की  कार्रवाई पूर्ण कर ली जाएगी।  जिन अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने केंद्र गोद ले रखे हैं, वह केंद्र पर पहुंचकर कार्यक्रमों के संचालन की स्थिति का आंकलन कर अंक आवंटित कर रहे हैं, साथ ही केंद्र के बेहतर संचालन में आ रही दिक्कतों को दूर करने में सहयोग भी कर रहे हैं।
इन्होंने लिया गोद
राज्यमंत्री मनोहरलाल पंथ ने साढूमल, सैदपुर, सदर विधायक रामरतन कुशवाहा ने पटौराकलां व पटौराखुर्द, रैदासपुरा, जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश नारायण ने खितवांस, टेनगा, सतरवांस, डीएम आलोक सिंह ने बम्होरीकलां, सौरई, सीडीओ अनिल कुमार पांडे ने लखनपुरा, मसौराकला, डीडीओ ने जाखलौन, बीएसए ने नगरयाना, नत्थीखेड़ा, जिला विद्यालय निरीक्षक ने टूड़ासर, मोतीखेड़ा, धमना आंगनबाड़ी केंद्र शामिल है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here