परिक्रमा कार्तिक पूर्णिमा मेला को लेकर डीएम ने अधिकारियों के साथ की बैठक

0
69

अवधनामा संवाददाता

अयोध्या। परिक्रमा कार्तिक पूर्णिमा मेला 2022 जो  02 नवम्बर 2022 दिन बुधवार को चौदह कोसी परिक्रमा अक्षय नवमी जो  01 नवम्बर 2022 की रात्रि 12ः48 बजे से प्रारम्भ होकर  02 नवम्बर 2022 की रात्रि 10ः33 बजे तक तथा पंचकोसी परिक्रमा एकादशी  03 नवम्बर 2022 को रात्रि 8ः30 बजे से प्रारम्भ होकर 04 नवम्बर 2022 को सायं 06ः43 बजे तक व कार्तिक पूर्णिमा स्नान  07 नवम्बर 2022 को अपरान्ह 03ः37 बजे से प्रारम्भ होकर  08 नवम्बर 2022 को अपरान्ह 03ः33 बजे तक तथा गुरूनानक जयंती व ग्रस्तोदित चन्द्र ग्रहण उदय सायं 05ः10 बजे मोक्ष सायं 06ः19 बजे तक आयोजित होगा। जिसके दृष्टिगत जिलाधिकारी  नितीश कुमार की अध्यक्षता में परिक्रमा कार्तिक पूर्णिमा मेला को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आहुत की गयी। जिलाधिकारी ने कहा कि साफ सफाई आदि व्यवस्था बेहतर ढंग से की जाय तथा सुरक्षा मानकों का भी ध्यान रखा जाय। दिनांक 30 अक्टूबर को छठ पूजा का पर्व है इसको ध्यान में रखते हुये नयाघाट, गुप्तारघाट पर भी सभी व्यवस्थायें एवं लाइटिंग की व्यवस्था कर ली जाय। आने वाले श्रद्वालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हों। उन्होंने कहा कि जो भी विभाग काम कर रहे है उनकों स्थायी विकास पर जोर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि एनएचआई के सर्विस रोड पर काफी गंदगी है उसकी सफाई सुनिश्चित की जाय तथा अयोध्या में बड़ी संख्या में पर्यटक आ रहे है जिसके दृष्टिगत अयोध्या की छवि के अनुरूप सुन्दर बनाया जाय तथा मूलभूत सफाई व्यवस्स्था अच्छी हों। जिलाधिकारी ने इस बार विगत वर्षो की अपेक्षा अधिक श्रद्वालुओं के आने की संभावना है, जिसके दृष्टिगत अतिरिक्त बसों हेतु परिवहन विभाग व अतिरिक्त रेलवे कोच हेतु सम्बंधित विभाग को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा रोड के किनारे जो टायलेट बनवाये जा रहे है वह सड़क की भूमि के अंतिम छोर/किनारे बनाये, जिससे भविष्य में मार्ग चौड़ीकरण होने पर उसे तोड़ना न पड़े इसी प्रकार विद्युत विभाग ट्रांसफार्मर जहां पर पर्याप्त जगह हो वही पर लगायें। उन्होंने कहा कि परिक्रमा/मेला क्षेत्र में आवश्यकतानुसार मजबूत बेरीकेटिंग करायी जाय तथा आज ही सभी सम्बंधित अधिकारी तथा तैनात किये गये मजिस्ट्रेट  मौके पर जाकर निरीक्षण करें। जिन मार्गो की खुदाई विद्युत व जल निगम द्वारा की गयी है उसे तत्काल सही करायें तथा परिक्रमा मार्गो पर नंगे पैर चलने लायक बनाया जाय, जिससे श्रद्वालुओं को कोई समस्या न हों। बैठक में उपस्थित वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा ने सुरक्षा की बेहतर व्यवस्था एवं टैफिक की व्यवस्था सुदृढ़ करने के निर्देश दिये। बैठक का संचालन अपर जिलाधिकारी नगर/मेलाधिकारी  सलिल कुमार पटेल ने किया। बैठक में पुलिस अधीक्षक नगर मधुबन कुमार सिंह, नगर मजिस्ट्रेट  अरविन्द कुमार द्विवेदी, पुलिस क्षेत्राधिकारी अयोध्या राजेश तिवारी, रेजीडेंट मजिस्ट्रेट, सहायक नगर आयुक्त, अधिशाषी अभियन्ता पीडब्लूडी, उपनिदेशक सूचना डा0 मुरलीधर सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत विभाग, सुलभ शौचालय के प्रतिनिधि के साथ साथ सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here