जनपदभर में परम्परागत तरीके से मनाया भैय्या दूज का पर्व

0
55

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर। जनपद भर में भैया दूज का पर्व परम्परागत तरीके से मनाया गया। इस मौके पर बहनों ने भाईयों के माथे पर चंदन का टीका लगाकर उनके दीर्घायु की कामना करते हुए मुंह मीठा कराया तथा भाईयों ने अपनी बहनों की रक्षा करने का संकल्प लिया। भैया दूज के अवसर पर ट्रेनों एवं रोडवेज बसो पर यात्रियों की काफी भीड़ देखी गई। जिसके चलते उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
भैया दूज त्यौहार को लेकर बहनों में काफी उत्साह नजर आया। सुबह सवेरे से ही बहने अपने भाईयों के माथे पर तिलक लगाने की तैयारियों में जुटी थी। दूर दराज से आये भाईयों ने भी समय पर पहुंचकर भैय्या दूज का त्यौहार मनाया और अपनी बहनों की रक्षा करने का संकल्प लिया। भैया दूज के अवसर पर जहां रोडवेज व रेलवे स्टेशन पर यात्रियों का जमावड़ा लगा रहा। इस दौरान यात्रियों को सफर के लिए अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ा।
इसके अलावा जिला कारागार में भी भैया दूज पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जेल में बन्दियों के चेहरों पर उस समय खुशी की लहर दौड़ गई जब उनकी बहनें भैयादूज के मौके पर उन्हें तिलक लगाने पहुंची, बहनों ने अपने भाईयों के माथे पर पहले तिलक लगाया और फिर उनको मिठाई भी खिलाई, इसके बाद बहनों ने अपने भाईयों से आगे कोई भी अपराध ना करने की कसम ली। भाई दूज के इस मौके पर जिला कारागार में विशेष व्यवस्था की गई, लेकिन जेल में भाइयों से मुलाकात करते ही कई महिलाएं युवतियां फफक कर रो पड़ीं, पूरे दिन जेल का माहौल भावुक रहा, यहां भाइयों के माथे पर तिलक कर बहनों ने उनकी सलामती की कामना की। इसके साथ ही प्रजापिता ब्रहमाकुमारी बहनों ने जिला कारागार सहारनपुर में निरूद्ध लगभग 1950 बंदियों को भैया दूज पर्व की महत्ता बतायी और बंदियों को पारम्परिक रीति से मंत्रोचार के साथ टीका लगाकर उनकी आरती उतारी और भाईयों का मुंह मीठा कराया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ अधीक्षिका अमिता दुबे ने प्रजापिता ब्रहमाकुमारी के सदस्यों का स्वागत व अभिवादन किया। उन्होंने अपने विचार व्यक्त करते हुये सभी बन्दियों को शुभ कामनायें देते हुये सत्यपथ पर अग्रसर होने का आह्वान किया। इस पावन अवसर पर आज जिला कारागार सहारनपुर में निरूद्ध बन्दियों से मुलाकात हेतु प्रथम पाली में 304 बहनें और 42 बच्चे तथा द्वितीय पाली में 226 बहनें तथा 28 बच्चे आये। कारागार प्रशासन द्वारा भाईयों के पूजन के लिये आयी बहनों के लिये कारागार परिसर में ऐसे सभी इतंजाम किये गये, जिससे उनको किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। कारागार के भीतर प्रशासन द्वारा रोली, अक्षत, चन्दन तथा दीप की भी व्यवस्था की गयी, जिससे समस्त बहनें अपने भाईयों का पारम्परिक रीति से पूजन कर सकें। इस अवसर पर वरिष्ठ अधीक्षिका श्रीमती अमिता दूबे, कारापाल आरपी चौधरी, उपकारापाल अभय कुमार शुक्ला, उपकारापाल दीपक सिंह, श्रीमती रेनू वैदिक आदि उपस्थित रही।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here