अवधनामा संवाददाता
ललितपुर। भाई दूज का पर्व दिवाली के दो दिन बाद मनाया गया। रक्षाबंधन के बाद यह ऐसा त्योहार है जो भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक है। इस दिन भाई अपनी बहन के घर तिलक करवाने जाते हैं। इस त्योहार को यम द्वितीया के नाम से भी जाना जाता है। इस साल सूर्य ग्रहण के कारण तिथियों को लेकर थोड़े संशय की स्थिति बनी रही। इस साल कुछ लोग भाई दूज आज यानी 26 अक्तूबर और कुछ 27 अक्तूबर को मनायी। हिंदू पंचांग के अनुसार, भाई दूज का त्योहार कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाया जाता है। आइए जानते हैं भाई दूज के दिन तिलक करने का शुभ मुहूर्त रहा। इस दौरान भाईयों को टीका लगाकर बहनों ने उनके दीर्घायु होने की कामनायें की। इस दौरान शहर भर की मिष्ठानों की दुकानों पर भारी भीड़ देखी गयी।