अवधनामा संवाददाता( श्रवण चौहान)
जिम्मेदार अधिकारी दिखा रहे लापरवाही जिम्मेदार कौन?
बाराबंकी। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक स्वास्थ विभाग को सुधारने के लिए पूरा दमखम लगाते हुए नजर आ रहे हैं लेकिन उसके बाद भी स्वास्थ्य विभाग सुधरने का नाम नहीं ले रहा है ताजा उदाहरण बाराबंकी में देखने को मिल रहा है जहां पर स्वास्थ विभाग खुलेआम मनमानी करते हुए नजर आता है स्वास्थ विभाग के अधिकारी कर्मचारी पूरी तरीके से बेलगाम है यह बात इसलिए कही जा रही है क्योंकि इस तरीके के तमाम उदाहरण सामने आए हैं। इस संबंध में जब हमारे संवाददाता श्रवण चौहान ने स्वास्थ विभाग के तमाम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व जिला हॉस्पिटल ग्राम पंचायतों में बने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की पड़ताल की तो तस्वीरें सामने आने के बाद पैरों तले जमीन खिसक गई, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर कहीं डॉक्टर तैनात नहीं मिले तो कहीं पर डॉक्टर तो तैनात हैं लेकिन इलाज करने के लिए सक्रियता नहीं दिखा रहे हैं तो वहीं महिला हॉस्पिटल में तो महिलाओं को तुरंत रेफर कर दिया जाता है, घोर लापरवाही देखने को मिलती है. जिसके चलते महिला हॉस्पिटल के सीएमएस समेत अन्य स्टाफ पर भी मुकदमा लिखा जा चुका है जिसकी जांच चल रही है गौरतलब है कि जिला हॉस्पिटल के ट्रामा सेंटर की बात करें तो सड़क दुर्घटनाओं में जख्मी हुए लोगों को तुरंत प्राइवेट हॉस्पिटल का रास्ता दिखा दिया जाता है या फिर लखनऊ के लिए रेफर कर दिया जाता है जबकि उनका इलाज ट्रामा सेंटर में भी संभव रहता है इस पर अधिकारी कर्मचारियों को संज्ञान लेने की जरूरत है। अब देखना यह बड़ी बात है कि स्वास्थ्य विभाग बाराबंकी की कार्यशैली में कितनी जल्दी सुधार आता है।
Also read