डेड बॉल कांट्रोवर्सी: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज की ICC को सलाह, कहा बदलें नियम

0
55

नई दिल्ली। एमसीजी में खेले गए भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले के बाद आखिरी ओवर में डेड बॉल को लेकर चर्चाएं तेज हो गई है। दरअसल नवाज के आखिरी ओवर में एक गेंद विकेट पर लगी थी जिसपर विराट कोहली ने भाग कर 3 रन पूरे किए थे। अंपायर ने इसे लेग बाई घोषित किया था। मैच के बाद इसको लेकर चर्चा तेज हो गई थी कि ये डेड बॉल थी या नहीं।
कोहली द्वारा 3 रन भागने के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम अंपायर के पास पूछने भी आए थे। लेकिन टीम इंडिया के खाते में ये 3 रन जुड़ गए थे। हालांकि इस मुद्दे को लेकर पूर्व अंपायर साइमन टफेल ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी थी और कहा था कि यह नियम के अनुसार बिल्कुल सही था। अब इस मुद्दे पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान मार्क टेलर की भी प्रतिक्रिया आई है।
उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति का फायदा बल्लेबाजी साइड को नहीं मिलना चाहिए। उन्होंने कहा “मुझे लगता है कि अगर गेंद स्टंप्स से टकराती है तो आप वास्तव में एक अनफेयर एडवांटेज ले रहे हैं। सबसे पहले, जैसा कि हमने रविवार की रात को देखा, गेंद कहीं भी जा सकती है, और दूसरी बात, यदि फील्डिंग करने वाली टीम बल्लेबाज को रन आउट करना चाहे तो वो कैसे करेगी क्योंकि बेल्स तो पहले से ही गिरे हुए हैं। आपको स्टंप को हटाना होगा और यह कठिन है।
मुझे लगता है कि अगर बल्लेबाज बोल्ड हो जाता है या फ्री हिट पर कैच हो जाता है, तो आप नॉट आउट हो जाते हैं लेकिन ऐसी स्थिति में गेंद डेड हो जानी चाहिए, यह उचित तरीका होगा। आपको एक फ्री हिट से बाहर न होने का फायदा मिला है, लेकिन आपको दूसरी बार उस चीज से फायदा नहीं उठाना चाहिए”

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here