पटाखा दगाने के दौरान चिंगारी से लगी आग में दो दुकाने राख

0
65

 

अवधनामा संवाददाता

अयोध्या। हैदरगंज थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार में दीपावली की रात हो रही आतिशबाजी दौरान आग लगने से दो दुकानें जल कर रखा हो गई। दुकानदारों को इसकी जानकारी मंगलवार को सुबह हुई। पुलिस का कहना है कि घटना अभी संज्ञान में नहीं है।
मुख्य बाजार में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पास सोनू छप्पर में चोखा बाटी की दुकान और विजय बहादुर शर्मा लकड़ी की गुमटी में सैलून की दुकान करते हैं। बताया जाता है कि सोमवार रात आतिशबाजी के दौरान दोनों दुकानों में आग लग गई। जिससे दोनों दुकानें पूरी तरह से जलकर राख हो गईं। दोनों दुकानदार इसी के सहारे अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। दुकानें जलने से उनके सामने संकट खड़ा हो गया है। इस संबंध में थाना अध्यक्ष अशोक कुमार यादव ने बताया किसी ने कोई तहरीर या सूचना नहीं दी है। तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जाएगी।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here