तीसरे नेशनल स्कूल खेलों का आयोजन 28 से मथुरा में,
अजय आनंद एडीजी आगरा करेंगे उद्घाटन
मथुरा। यूपी स्कूल स्पोर्ट्स एंड कल्चर एक्टिविटी एसोसिएशन के तत्वाधान में पुलिस मॉडर्न स्कूल प्रेस वार्ता हुई।
जिसमें तृतीय नेशनल स्कूल खेलों के आयोजन के बारे में बताया गया इन खेलों का आयोजन 28, 29 व 30 मई 2018 को पुलिस ग्राउंड पर किया जाएगा इन खेलों में फुटबॉल, कबड्डी, वॉलीबॉल, एथलेटिक, टेबल टेनिस, कराटे, ताइक्वांडो आदि खेलों के खिलाड़ी भाग लेंगे।
सभी खेल अंडर-19 आयु वर्ग में खेले जाएंगे। इसमे हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, तेलंगाना, झारखंड आदि राज्यों के विद्यालयों के लगभग 500 खिलाड़ी भाग लेंगे। सभी खेल पुलिस परेड ग्राउंड रिजर्व पुलिस लाइन मथुरा में खेले जाएंगे।
खेल दिन रात में खेले जाएंगे छात्रों के ठहरने तथा खाने पानी की व्यवस्था पुलिस स्कूल तथा मथुरा तथा छात्राओं के लिए हिंदुस्तान इंजीनियरिंग कॉलेज मथुरा में की गई है। इन खेलों का उद्घाटन मुख्य अतिथि एडीजी आगरा जोन श्री अजय आनंद आईपीएस तथा विशिष्ट अतिथि श्री योगेंद्र प्रसाद वर्मा संयुक्त सचिव स्कूल स्पोर्ट्स एंड कल्चर एक्टिविटी फेडरेशन ऑफ इंडिया गेस्ट ऑफ ऑनर विंग कमांडर यादव प्रिंसिपल एमआईटीएस भोपाल रहेंगे।
पत्रकार वार्ता में सिद्धार्थ वर्मा अपर पुलिस अधीक्षक सुरक्षा, प्रीति सिंह सीओ सिटी, ऋचा वशिष्ठ प्रधानाचार्य पुलिस मॉडर्न स्कूल, बबली जाफरी ,संजय शर्मा पिपाेनिया, पंडित गजेंद्र शर्मा प्रदेश अध्यक्ष जिला क्रिकेट एसोसिएशन आदि मौजूद थे।
जिला प्रभारी शाहिद कुरेशी की रिपोर्ट
——————————————————————————————————————–
अगर आप भी चाहते है अपने मोबाइल पर खबर तो तुरंत इस 9918956492 नंबर को अपने फ़ोन में अवधनामा के नाम से सेव करे और हमे व्हाट्सप्प कर अपना नाम और जिला बताये और पाए अपने फोन पर लेटेस्ट खबरे
Also read